Tag: NIA arrests key absconding accused in JK narco-terror case linked to Lashkar-e-Taiba

  • NIA ने लश्कर-ए-तैयबा, हिज्बुल से जुड़े JK नार्को-टेरर केस में प्रमुख फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

    NIA ने लश्कर-ए-तैयबा, हिज्बुल से जुड़े JK नार्को-टेरर केस में प्रमुख फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

    नई दिल्ली।

     राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( एनआईए ) ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के एक नार्को-टेरर नेक्सस मामले में एक प्रमुख फरार आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसकी गिरफ्तारी पर इनाम था, जो पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ( एलईटी ) और हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) से जुड़ा था। एनआईए ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी सैयद सलीम जहांगीर अंद्राबी उर्फ ​​सलीम अंद्राबी, जो जम्मू-कश्मीर के जिला कुपवाड़ा का निवासी है , जून 2020 से फरार था और बाद में मामले में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट (एनडीपीएस) अधिनियम, भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप पत्र दायर किया गया था।

    एजेंसी के अनुसार, सैयद सलीम की गिरफ्तारी नार्को-टेरर नेक्सस को नष्ट करने और सीमा पार स्थित आतंकवादी संगठनों द्वारा भारत में बनाए गए पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने के एनआईए के प्रयासों में एक बड़ी सफलता है । एनआईए ने 26 जून, 2020 को स्थानीय पुलिस से मामले की जांच अपने हाथ में ली थी। जांच के दौरान, इसने पाया कि सलीम अंदरबी जम्मू-कश्मीर और भारत के अन्य हिस्सों में मादक दवाओं की खरीद और बिक्री तथा धन जुटाने की गहरी साजिश का हिस्सा था।