सरकारी तेल कंपनियों ने आज यानी 22 अप्रैल 2024 के लिए पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें (Petrol-Diesel Price) जारी कर दी हैं. हर दिन सुबह 6 बजे देश के सभी शहरों के लिए तेल के नए रेट अपडेट किए जाते हैं. जिसके मुताबिक, आज राष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. रायपुर में आज पेट्रोल की कीमत 100.70 रुपये प्रति लीटर है. वहीं एक दिन पहले की बात करें तो कल 21-04-2024 तारीख को भी रायपुर में पेट्रोल की कीमत 100.70 रुपये प्रति लीटर ही थी. यानी कल से लेकर अब तक रायपुर में पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. हालांकि राज्य स्तर पर देश के कई राज्यों में (Today Petrol Diesel Price) के दाम घट गए हैं
- राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.76 रुपये और डीजल की कीमत 87.66 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
- मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.13 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
- कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.93 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.74 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
- चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.73 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.32 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है।
- रायपुर में पेट्रोल की कीमत 100.70 रुपये प्रति लीटर
नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में आज पेट्रोल 13 पैसे महंगा होकर 94.87 रुपये लीटर हो गया. यहां डीजल भी 14 पैसे चढ़ा और 88.00 रुपये लीटर बिक रहा है. गाजियाबाद में भी पेट्रोल 9 पैसे महंगा होकर 94.65 रुपये लीटर तो डीजल 11 पैसे चढ़कर 87.75 रुपये लीटर हो गया है. इसके अलावा बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 88 पैसे सस्ता हुआ और 105.18 रुपये लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 83 पैसे गिरावट के साथ 92.04 रुपये लीटर बिक रहा है.