Tag: MNREGA workers took oath to vote on the occasion of International Workers’ Day

  • अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर मनरेगा के श्रमिकों ने मतदान करने की ली शपथ

    अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर मनरेगा के श्रमिकों ने मतदान करने की ली शपथ

    जांजगीर-चांपा ।

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी  गोकुल कुमार रावटे के मार्गदर्शन में जिले में लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए स्वीप के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।  इसी कड़ी में आज अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर जिले के सभी विकासखंडों के ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत मतदान शपथ का आयोजन किया गया। इस दौरान मनरेगा के तहत ग्राम पंचायतो में मनरेगा कार्यस्थलों पर श्रमिको जिसमे युवा, महिला, पुरूष सहित सभी ग्रामीणों शामिल थे ने मतदाता जागरूकता के तहत शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली। इसके साथ अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर जांजगीर के विभिन्न कारखानों में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। साथ ही सभी श्रमिकों के हेलमेंट में स्वीप स्टीकर लगाकर शतप्रतिशत मतदान की शपथ भी ली गई।