Tag: MLA

  • विधायक, कलेक्टर ने रन फॉर यूनिटी के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

    विधायक, कलेक्टर ने रन फॉर यूनिटी के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

          जांजगीर-चांपा।

    भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री, भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल के जयंती तथा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज विधायक  ब्यास कश्यप, नगर पालिका जांजगीर-नैला अध्यक्ष श्री भगवानदास गढ़ेवाल, कलेक्टर आकाश छिकारा एवं पुलिस अधीक्षक  विवेक शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने हाई स्कूल मैदान जांजगीर में रन फॉर यूनिटी के दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उत्साह एवं उल्लास के साथ बच्चे, युवा, खिलाडिय़ों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों, नागरिकों ने दौड़ लगाई। रन फॉर यूनिटी हाई स्कूल मैदान जांजगीर से कचहरी चौक होते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल गार्डन में समाप्त हुई। इस दौरान सरदार वल्लभ भाई पटेल गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष, कलेक्टर एवं एसपी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर उन्हें नमन किया। देश के एकीकरण, एकता एवं अखंडता तथा विकास के लिए उनके योगदान का स्मरण किया गया। इसके साथ ही राष्ट्र की सुरक्षा, एकता एवं अखंडता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करने के लिए सभी ने शपथ ली। इस अवसर पर सहायक कलेक्टर  दुर्गा प्रसाद अधिकारी, अपर कलेक्टर  एस पी वैद्य, एसडीएम जांजगीर   ममता यादव, अन्य जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राए सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

  • लगातार रेस्क्यू जारी; 60 फीट गहरे बोरवेल में फंसा मयंक लड़ रहा जिंदगी और मौत की लड़ाई, विधायक, कलेक्टर सहित मौके पर प्रशानिक अमला

    लगातार रेस्क्यू जारी; 60 फीट गहरे बोरवेल में फंसा मयंक लड़ रहा जिंदगी और मौत की लड़ाई, विधायक, कलेक्टर सहित मौके पर प्रशानिक अमला

    मध्य प्रदेश/रीवा।
    जिले के जनेह थाना अंतर्गत मनिका गांव में कल दोपहर एक 6 साल का बच्चा मयंक खेलते हुए खेत में खुदे बोरवेल में जा गिरा, जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को होने के बाद शाम से ही रेस्क्यू ऑपरेशन मयंक के सुरक्षित निकालने के लिए चलाया जा रहा है, लेकिन आज दूसरे दिन भी न तो मयंक बाहर निकल सका और न ही उसके बारे में कोई जानकारी टीम को लग सकी है.

    कल शाम जैसे ही मयंक के बोरवेल में गिरने की जानकारी मिली तो स्थानीय प्रशासन सहित कलेक्टर एसपी त्यौंथर विधायक सहित सैकड़ो स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए. बोरवेल करीब 60 फीट गहरा है जिसमे मयंक फसा हुआ है, स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बोरवेल में आक्सीजन की व्यवस्था बनाई गई है लेकिन बोरवेल के अंदर मयंक की स्थिति का पता लग सके इसके लिए डाला गया कैमरा मयंक तक नहीं पहुंच सका, क्योंकी बोरवेल में मिट्टी और चारा भर गया है जिसके कारण कैमरा मयंक तक नहीं पहुंच पा रहा.

    Rewa borewell update: प्रशासन ने एन डी आर एफ की टीम की मदद से पूरी रात रेस्क्यू चलाया. करीब एक दर्जन जेसीबी मशीन लगाई गई है, मौके पर लाईट की भी व्यवस्था की गई, एंबुलेंस के साथ ही स्वास्थ्य अमला भी सक्रीय है. स्थानीय विधायक सिद्धार्थ तिवारी स्वयं भी रात भर डटे रहें और पल पल की खबर लेते रहें, कुल मिलाकर वहा पर उपस्थित हर कोइ मयंक के सुरक्षित बाहर निकलने की दुआ मांग रहा है. प्रशासन द्वारा मयंक को बाहर निकालने के लिए अलग से गड्ढा खोदा जा रहा है उसके बाद सुरंग बना कर मयंक का रेस्क्यु किया जाएगा.

    खेलते खेलते गिरा
    जानकारी के अनुसार रीवा जिले के मनिका गांव में मौसम अचानक खराब हो गया. पानी की बूंदा-बांदी हो रही थी. अंधेरा होने की वजह से खेत में खेल रहा 6 वर्षीय मयंक आदिवासी अचानक बोरवेल में गिरकर तकरीबन 60 फीट गहराई पर जाकर अटक गया है.