सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छग रीजन एवं यूनियन क्लब रायपुर के तत्वावधान में ,यूनियन क्लब मोतीबाग चौक रायपुर में छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर पर 1 मई से लेकर 15 जून तक मेगा समर कैंप का आयोजन सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में बृजमोहन अग्रवाल द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर खेल मंत्री टंकराम वर्मा, सांसद सुनील सोनी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे, विधायक अजय चंद्राकर, रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, विधायक रायपुर उत्तर पुरंदर मिश्रा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। वहीं सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के छत्तीसगढ़ रीजन के अध्यक्ष ललित जैसिंघ, यूनियन क्लब के अध्यक्ष एवं छग टेनिस संघ महासचिव गुरुचरण सिंह होरा, नितिन कृष्णानी, प्रणीत सुंदरानी, बंटी जुमनानी, विक्की लोहाना, चंदन जैसिंघ, सुनील कुकरेजा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
यूनियन क्लब अध्यक्ष गुरुचरण सिंह होरा ने बताया कि 1 मई से पंद्रह जून तक आयोजित इस मेगा खेल प्रशिक्षण शिविर में स्विमिंग, टेनिस ,टेबल टेनिस, बैडमिंटन, बिलियर्ड्स, के खेलों का प्रशिक्षण शहर के उदीयमान खिलाड़ियों को दिया जायेगा, जिसका रजिस्ट्रेशन जारी है।
बता दें कि कैम्प में 8 से 18 वर्ष की उम्र के बच्चे शामिल हो सकेंगे। प्रशिक्षण के दौरान कोच के आदेशों और निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। युनियन क्लब की निर्धारित गाइडलाइंस का पालन भी करना होगा। समर कैंप का आयोजन 1 से 15 जून तक चलेगा।