Tag: Meeting of Scientific Advisory Committees of Krishi Vigyan Kendra

  • कृषि विज्ञान केन्द्र, रायपुर, महासमुंद एवं दुर्ग की वैज्ञानिक सलाहकार समितियों की बैठक संपन्न

    कृषि विज्ञान केन्द्र, रायपुर, महासमुंद एवं दुर्ग की वैज्ञानिक सलाहकार समितियों की बैठक संपन्न

    रायपुर ।

    इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. (कर्नल) गिरीश चंदेल ने कहा है कि विश्वविद्यालय के मार्गदर्शन में संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र स्थानीय किसानों की आवश्यकताओं तथा समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अपनी योजनाएं तैयारकर किसानां के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। डॉ. चंदेल ने कृषि विज्ञान केन्द्रों के वरिष्ठ वैज्ञानिकों तथा विषय वस्तु विशेषज्ञों से आव्हान किया कि वे फसलों की गुणवत्ता में सुधार कर तथा इनका मूल्य संवर्धन कर किसानों की आय बढ़ाने का कार्य करें। डॉ. चंदेल आज यहां निदेशक विस्तार सेवाएं, रायपुर में महासमुंद एवं (पाहंदा) दुर्ग कृषि विज्ञान केन्द्रों की वैज्ञानिक सलाहकार समितियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में कृषि महाविद्यालय, रायपुर एवं महासमुंद के अधिष्ठाता, तीनों कृषि विज्ञान केन्द्रां के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, विषय वस्तु विशेषज्ञ, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन विभागों के अधिकारी तथा कृषक प्रतिनिधि शामिल हुए।

    बैठक में कृषि विज्ञान केन्द्र रायपुर, महासमुंद एवं दुर्ग के कार्यक्षेत्र में कृषि विज्ञान केन्द्रों द्वारा किसानों के लिए चलाई जाने वाली लाभकारी योजनाआें पर चर्चा की गई तथा कृषक प्रतिनिधियों से प्राप्त स्थानीय आवश्यकताओं तथा समस्याओं के अनुरूप इनमें आवश्यक फेर-बदल करने के निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान तीनों कृषि विज्ञान केन्द्रों के वरिष्ठ वैज्ञानिकों द्वारा उनके कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा संचालित योजनाओं, गतिविधियों एवं उपलब्धियों का प्रस्तुतिकरण किया गया। निदेशक विस्तार सेवाएं डॉ. एस.एस. टुटेजा ने इन कृषि विज्ञान केन्द्रों द्वारा संचालित योजनाआें एवं गतिविधियों की की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर संचालक अनुसंधान सेवाएं डॉ. विवेक कुमार त्रिपाठी, निदेशक प्रक्षेत्र एवं बीज डॉ. राजेन्द्र लाकपाले सहित बड़ी संख्या में कृषि वैज्ञानिक उपस्थित थे।