Tag: Farmers should not have to wander for fertilizers and seeds

  • खाद बीज के लिए किसानों को भटकना ना पड़े, समय पर पर्याप्त भंडारण हो: कलेक्टर डॉ सिंह

    खाद बीज के लिए किसानों को भटकना ना पड़े, समय पर पर्याप्त भंडारण हो: कलेक्टर डॉ सिंह

    रायपुर ।

    कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने आज तिल्दा विकासखंड के सारागांव और ग्राम अड़सेना के कृषि साख सहकारी समिति का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान कलेक्टर ने किसानों से चर्चा की और खाद-बीज की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने अधिकारियों को किसानों को उनकी मांग के अनुरूप खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

    कलेक्टर ने खाद बीज की गुणवत्ता सुनिश्चित करने नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजने को भी कहा। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड के नियमों को आसान कर अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ दिलाने के भी निर्देश समिति के कर्मचारियों को दिये। डॉ सिंह ने हर दिन समिति खुलना सुनिश्चित करने के साथ साथ किसानों का पंजीयन और खाद बीज के लिए पर्ची देने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कृषि विभाग के मैदानी अमला और अधिकारी को निरंतर अपने-अपने क्षेत्र का दौरा करने के साथ किसानों से संपर्क रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि खाद-बीज के भंडारण व उठाव पर निगरानी रखें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, कृषि उप संचालक राजेंद्र कुमार कश्यप भी उपस्थित थे।