Tag: EVM in the presence of District Election Officer and political parties

  • जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राजनैतिक दलों की उपस्थिति में ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट का किया गया प्रथम पूरक रेण्डमाइजेशन

    जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राजनैतिक दलों की उपस्थिति में ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट का किया गया प्रथम पूरक रेण्डमाइजेशन

    जांजगीर-चांपा।

    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा की उपस्थिति में जिला पंचायत के सभाकक्ष में ईव्हीएम, व्हीव्हीपैट का प्रथम पूरक रेण्डमाइजेशन किया गया। वर्तमान में जिले के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 3 जांजगीर-चांपा में नाम निर्देशन पत्रों के अभ्यर्थिता वापस लिए जाने के पश्चात कुल विधिमान्य अभ्यर्थियों की संख्या 15 से अधिक हो जाने के फल स्वरुप ईवीएम मशीनों का आज प्रथम पूरक रेंडमाइजेशन किया गया। प्रथम पूरक रेण्डमाईजेशन उपरांत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 3 जांजगीर-चांपा में कुल बीयू 1591, सीयू 806 तथा वीवीपैट 872 नग है। इसके साथ ही उपलब्धता के आधार पर विधानसभा वार बीयू 20 प्रतिशत, सीयू 20 प्रतिशत तथा वीवीपैट 30 प्रतिशत रिजर्व सहित रेण्डमाईजेशन किया गया।

      रेण्डमाईजेशन के बाद राजनैतिक दल के द्वारा स्ट्रांग रूम का निरीक्षण भी किया। राजनीतिक दलों को बताया गया कि रेंडमाइजेशन पश्चात ईव्हीएम मशीनों को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज पेण्ड्री भांठा जांजगीर में स्थित स्ट्रांग रूम में स्थानांतरित किया जाएगा। जहां सभी बीयू मशीनो को विधानसभा वार अलग-अलग किया गया। इस दौरान  जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी  गोकुल कुमार रावटे, अपर कलेक्टर  लवीना पांडेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी  निशा नेताम मड़ावी सहित राजनैतिक दल के प्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।