Tag: EVM and VVPAT kept under strict surveillance

  • कड़ी निगरानी के बीच रखी गईं EVM और VVPAT,अब 4 जून को आएगा फैसला

    कड़ी निगरानी के बीच रखी गईं EVM और VVPAT,अब 4 जून को आएगा फैसला

    महासमुंद।

    महासमुंद लोकसाभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 54 राजिम के स्ट्रांग रूम में evm, bu, vv pats मशीनों को मतदान होने के उपरांत सभी मशीनों को कड़ी निगरानी में स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया है, सुबह 6:34 बजे सील किया गया, इस अवसर पर व्यय प्रेक्षक मनीष कुमार दबास, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक कुमार अग्रवाल, उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार गोलछा, राजिम के सहायक रिटर्निग ऑफिसर अर्पिता पाठक सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

    आपको बता दें जिले में लोकसभा चुनाव के मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद शनिवार को मतदान दलों का वापस आना शुरू हो गया है, रावणभाटा मंडी में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सभी ईवीएम को सुरक्षित रखा जा रहा है। साथ ही समस्त ईवीएम के एकत्रीकरण के बाद उन्हें निर्वाचन अधिकारियों की उपस्थिति में सील करने की कार्रवाई की जाएगी। उसके पश्चयात स्ट्रांग रूम का ताला अब मतगणना के दिन खुलेगा। यह मशीनें चार जून को सुबह स्ट्रांग रूम से बाहर निकाली जाएगी। तब तक स्ट्रांग रूम की सुरक्षा हथियारबंद जवान करेंगे। इस दौरान स्ट्रांग रूम सहित मंडी परिसर में कई चरण का सुरक्षा घेरा रहेगा। 24 घंटे सशस्त्र बल तैनात रहेगा।