Tag: Election Commission gave strict warning to TDP chief Chandrababu Naidu for making indecent remarks on CM Jagan Reddy.

  • चुनाव आयोग ने TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को दी सख्त चेतावनी, सीएम जगन रेड्डी पर की थी अशोभनीय टिप्पणी

    चुनाव आयोग ने TDP प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को दी सख्त चेतावनी, सीएम जगन रेड्डी पर की थी अशोभनीय टिप्पणी

    नई दिल्ली।

    चुनाव आयोग ने सोमवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी पर टिप्पणी के लिए तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को चेतावनी जारी की। चुनाव आयोग ने आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को भविष्य में अपने सार्वजनिक बयानों में सावधान रहने के लिए आगाह किया। इससे पहले चंद्रबाबू नायडू ने तनाकु में कहा था कि जगन रेड्डी एक झूठा आदमी है, कोई सामान्य झूठा आदमी नहीं, बल्कि एक बड़ा घोटालेबाज है। वहीं, पेडाना में चंद्रबाबू नायडू ने जगन रेड्डी पर निशाना साधते हुए कहा था कि भगवान राम ने रावणासुर का वध किया, आप लोगों को क्या करना है, आप राक्षस जगन का क्या करेंगे? चुनाव आयोग ने आंध्र प्रदेश के डीजीपी को हटाया।

    आंध्र प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी एमएन हरेंधीरा प्रसाद ने बताया कि आयोग ने आंध्र प्रदेश के डीजीपी केवी राजेंद्रनाथ रेड्डी को हटाकर हरीश कुमार गुप्ता को नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है। आयोग ने 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी गुप्ता को तुरंत कार्यभार संभालने और इस बाबत एक अनुपालन रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।