Tag: dream of pucca house fulfilled

  • पक्के मकान का सपना हुआ पूरा

    पक्के मकान का सपना हुआ पूरा

    उत्तर बस्तर कांकेर 15 जनवरी 2023 :- हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका स्वयं का पक्का मकान हो और वह अपने परिवार के साथ अच्छे से गुजर-बसर कर सके। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत गरीबों के भी पक्के आवास बन रहे हैं, गरीब परिवारों का भी पक्का मकान बनाने का सपना पूरा हो रहा है। जिला मुख्यालय से लगभग 110 किलोमीटर दूर कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्राम पंचायत आकमेटा निवासी शिवभजन तिरकी का भी पक्का आवास बना है, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत वर्ष 2018-19 में आवास स्वीकृत किया गया, जो अब बनकर पूर्ण हो चुका है। स्वयं के पक्का आवास होने से शिवभजन तिर्की बेहद खुष है।
    शिवभजन तिर्की ने बताया कि वह पहले पूरे परिवार के साथ कच्चे मकान में रहते थे। मिट्टी एवं खपरा का घर होने के कारण बरसात के दिनों में पानी का टपकना, फर्ष में नमी का आना, दीवारों में सिलन तथा कई प्रकार के कीड़े एवं सांप-बिच्छु का डर एवं ठंड में कई प्रकार के दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब पक्का घर बनने से अच्छा लग रहा है, मैं बहुत खुश हूॅ। उन्होंने कहा कि पक्का मकान बन जाने से कई प्रकार की दिक्कतें भी दूर हो गई है और अब वह अपने नये मकान में परिवार के साथ निवास कर जीवन-यापन कर रहा हॅू।