सारंगढ़।
सारंगढ़ में बहुचर्चित अभिषेक मर्डर मिस्ट्री 47 दिन बीतने के बाद भी आज सारंगढ़ के चौक चौराहों पर चर्चा का विषय बनी हुई है, युवा व्यापारी अभिषेक केसरवानी की हत्या के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति निखिल बरेठ को दोषी साबित कर रिमांड पर जेल भेजा है यह बात मृतक अभिषेक के परिजनों द्वारा आजतक स्वीकार्य नहीं हो पाई है।
पूर्व में कुछ दिनों पहले दूसरे व्यापारी गोपेश की दर्दनाक हत्या के बाद मृतक अभिषेक के परिजनों को इंस्टाग्राम के माध्यम से धमकी मिली जिससे मामला और गर्म होता चला गया जिसके कारण व्यापारियों ने थाना पहुंच कर सारंगढ़ बंद का ऐलान कर दिया और सारंगढ़ बंद सफल करने व्यापारियों के साथ आम जनता ने भी बंद को बखूबी सफल बनाया।इसके बाद अभिषेक के परिजनों ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई और आज उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मिले जिसपर अरुण साव ने तत्काल एसपी शर्मा को फोन कर उचित जांच करने का आदेश दिया।अब आगे यह देखना होगा कि पुलिस कप्तान आगे क्या रणनीति बनाकर उप मुख्यमंत्री अरुण साव के आदेशों का किस प्रकार पालन करते है और अभिषेक के परिजनों को किस तरह से संतुष्ट करते है।