Tag: Demand was made to run Durando Express train from capital Raipur to Ahmedabad and Bilaspur Riba Rewachal Express to Durg – CAT

  • राजधानी रायपुर से अहमदाबाद के लिए दुरंदो एक्सप्रेस ट्रेन एवं बिलासपुर रीबा रेवांचल एक्सप्रेस को दुर्ग तक चलाने की मांग की गई – कैट

    राजधानी रायपुर से अहमदाबाद के लिए दुरंदो एक्सप्रेस ट्रेन एवं बिलासपुर रीबा रेवांचल एक्सप्रेस को दुर्ग तक चलाने की मांग की गई – कैट

    रायपुर।

    देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष  जितेन्द्र दोशी ने बताया कि कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी जी अध्यक्षता में कैट कार्यालय में मिंटिग हुई। जिसमें टीम कैट ने रेलमंत्री माननीय अश्वनी वैष्णव जी एवं चांदनी चौक दिल्ली लोकसभा सांसद  माननीय  प्रवीण खण्डेलवाल जी तथा रायपुर लोकसभा सांसद माननीय बृजमोहन अग्रवाल  को यात्री गाडियों के लेटलतीफी एवं निरस्त होने एवं यात्री सुविधाओं के विषयक ज्ञापन भेजा गया।

    कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू,  अमर गिदवानी,  प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि टीम कैट ने ज्ञापन के माध्यम से रेलमंत्री माननीय अश्वनी वैष्णव जी एवं चांदनी चौक दिल्ली लोकसभा सांसद माननीय  प्रवीण खण्डेलवाल जी तथा रायपुर लोकसभा सांसद माननीय  बृजमोहन अग्रवाल जी को यात्री गाडियों के लेटलतीफी एवं निरस्त होने एवं यात्री सुविधाओं के विषयक ज्ञापन भेजा गया ।अमर पारवानी एवं  जितेन्द्र दोशी ने बताया कि वर्तमान समय में दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के रायपुर मंडल (छत्तीसगढ) में यात्री गाडियों के लेटलतीफी एवं निरस्त होने के मामले अत्यधिक हो रहे है। व्यापारियों को खरीदारी करने हेतु अन्य शहरों मे जाना पडता है। यात्री गाडियों के लेटलतीफ एवं निरस्त होने के कारण आम जनता एवं व्यापारियों  को बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे कि उनके समय एवं व्यापार पर दुष्प्रभाव पडता है।

    पारवानी एवं  दोशी ने आगे  बताया कि लोकल यात्री गाडियों के  निरस्त होने पर यात्रियों को लम्बी दूरी की गाडियो मे सफर करने का पात्रता दी जानी चाहिए। जिससे यात्रीगण अपने गंतव्य स्थान पर सही समय पर पंहुच सके। राजधानी रायपुर से अहमदाबाद के लिए पहले भी दुरंदो एक्सप्रेस ट्रेन की  मांग की गई थी । अहमदाबाद के लिए अन्य गाडियों में बहुत अधिक वेटिंग की समस्या रहती है, कन्फर्म टिकट नहीं मिलता हैं। रेल्वे की नीति मे राजधानी से राजधानी दुरंदो चलाने का प्रावधान है। वैसे ही बिलासपुर रीवा एक्सप्रेस को दुर्ग से रीवां तक चलाया जाना चाहिए। जिससे कि रेवांचल की जनता को रायपुर राजधानी से जोड़ा जा सके।  उन्होनें आगे बताया  कि प्लेटफार्म 07 की ओर भी विकास कर प्लेटफार्म 01 की तरह सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए। जैसे – केन्टीन, यात्री विश्रामालय, वाहन पार्किग एवं अन्य सुविधाएं।मिटिंग में कैट के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे :- अमर पारवानी, जितेन्द्र दोशी,  विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन एवं सुरिन्द्रर सिंह आदि।