Tag: Debris of Chinese rocket fell near residential area

  • रिहायशी इलाके के पास गिरा चीनी रॉकेट का मलबा, जहरीले धुएं से ग्रामीणों में मचा हड़कंप

    रिहायशी इलाके के पास गिरा चीनी रॉकेट का मलबा, जहरीले धुएं से ग्रामीणों में मचा हड़कंप

    नईदिल्ली।

    भारत में एक कहावत है कि चीन का माल ज्यादा नहीं टिकता। लेकिन अब ऐसा चीन में देखने को मिला है। यहां एक लॉन्च किए गए रॉकेट का मलबा रिहायशी जमीन पर आ गिरा। अचानक हुई इस घटना से लोगों में हड़कंप मच गया और अपनी जान बचाने तो सुरक्षित जगह पर भागने लगे। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चीन में यह घटना गामा-रे विस्फोटों का अध्ययन करने के लिए एक संयुक्त चीन-फ्रांसीसी मिशन के दौरान हुई।

    सीएनएन को भेजे गए वीडियो के अनुसार, शनिवार को दक्षिण-पश्चिम चीन के एक गांव में चीनी के जहरीले रॉकेट का मलबा जमीन पर गिरता हुआ देखा गया, जिससे चमकीले पीले धुएं का निशान निकलता देखा जा सकता है और ग्रामीण भाग गए। लॉन्ग मार्च 2सी रॉकेट स्पेस वेरिएबल ऑब्जेक्ट मॉनिटर (एसवीओएम) उपग्रह ले जा रहा था। चीन और फ्रांस मिलकर 22 संयुक्त रूप से प्रक्षेपित उपग्रह को अंतरिक्ष में भेज रहे थे, लेकिन लॉन्च होने के थोड़ी देर बाद ही रॉकेट ब्लास्ट हो गया और उसका एक हिस्सा रिहायशी इलाके में आकर गिरा, जिससे लोगों में भगदड़ मच गई।