Tag: Credit for being elected unopposed as Senior National Vice President of CAT is the honour of 12 lakh traders of the state – Amar Parwani

  • कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष र्निविरोध निर्वाचित होने का श्रेय प्रदेश के 12 लाख व्यापारियों का सम्मान – अमर पारवानी

    कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष र्निविरोध निर्वाचित होने का श्रेय प्रदेश के 12 लाख व्यापारियों का सम्मान – अमर पारवानी

    रायपुर ।

    देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) प्रदेश अध्यक्ष  जितेन्द्र दोशी ने बताया कि आज कैट के प्रदेश कार्यालय में   अमर पारवानी जी को पुनः कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष र्निविरोध निर्वाचित होने पर टीम कैट एवं युवा टीम ने पारवानी जी स्वागत सम्मान किया गया।कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू,  अमर गिदवानी,  प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन, एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि अमर पारवानी जी को पुनः कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष र्निविरोध निर्वाचित होने पर उनका स्वागत सम्मान किया गया ।

    दोशी ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) का राष्ट्रीय अधिवेशन नागपुर में आयोजित हुआ। जिसमें व्यापारिक मुद्दो के परिचर्चा के पश्चात् पदाधिकारियों का निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ किया गया । पदाधिकारियो के निर्वाचन में पूरे भारतवर्ष से सभी राज्यों से पदाधिकारियों ने भाग लिया था। चुनाव अधिकारी सी.ए. निखिलेश ठक्कर   ने सभी प्रत्याशियों के नामाकंन प्रमाण पत्रो की जांच कर और निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण किया। तत्पश्चात् नई टीम की घोषणा की गई, जिसमें  अमर पारवानी जी को पुनः वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष र्निविरोध निर्वाचित हुए। नई टीम का कार्यकाल 2 वर्ष का होगा। उल्लेखनीय हैं कि  अमर पारवानी जी  द्वारा व्यापारी हित में किए जा रहे कार्यों की बदौलत लगातार उन्हें चौथी  बार कैट के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया है।  दोशी जी ने आगे बताया कि अमर पारवानी जी पारवानी जी को टीम कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारियों ने पारवानी जी को गुलदस्ता, श्रीफल, साल एवं साफा पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित कर उन्हे हार्दिक बधाई एवं शुभकामनांए दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

    पारवानी जी स्वागत सम्मान में टीम कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारी मुख्य रूप उपस्थित रहे :- अमर पारवानी , मगेलाल मालू, जितेन्द्र दोशी, विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वासु माखीजा, सुरिन्द्रर सिंह, भरत जैन, जयराम कुकरेजा,  अवनीत सिंह, अमर धींगानी, विजय पटेल, अजय तनवानी, कैलाश खेमानी, कन्हैया गुप्ता, जय ननवानी, निलेश मुंदडा, सूरज उपाध्याय, प्रीतपाल बग्गा, दिलीप इसरानी, विजय जैन, भगवान दास अग्रवाल, नागेन्द्र तिवारी, सतीश श्रीवास्तव, दीपक विधानी, विक्रांत राठौर, हरसुख पटेल, सुरेश वासवानी, अमीत गुप्ता, शैलेन्द्र शुक्ला, रतनदीप सिंह, लोकेश साहू, मोनेश साहू , बी.एस. परिहार, संदीप अग्रवाल, सुनील मंशानी एवं प्रशांत देशकर आदि ।