कुरूद।
महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू आज शाम मां चंडी मंदिर के दर्शन करते हुए पूर्व नगर में पैदल रैली निकाल जनसंपर्क करते हुए लोगों से अपने पक्ष में जनमत मांगा। कांग्रेस प्रत्याशी वरिष्ठ नेता ताम्रध्वज साहु की जनसंपर्क रैली में कुरूद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बाजे गाजे के साथ बड़ी रैली निकाल कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन पर एकजुटता दिखाई। यह जनसंपर्क रैली चंडी मंदिर से थाना रोड पुराना बाजार चौक, सरोजिनी चौक, कारगिल चौक, तहसील रोड से सिरसा चौक होते हुए पुराना बाजार चौक में आमसभा के रूप में तब्दील हुई। आम सभा को कुरूद विधानसभा चुनाव संचालक नीलम चंद्राकार,पूर्व विधायक गुरुमुख सिंग होरा, लेखराम साहू , नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चंद्राकर आदि ने संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी को जिताने की बात कही।
महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के कुरूद विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत मुख्यालय में आम सभा के माध्यम से कांग्रेसियों ने प्रचार प्रसार किया गया, साथ ही सभी को एकजुट होकर भाजपा की तानाशाही सरकार को करारा जवाब देने हेतु आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की किया अपील। इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी ताम्रध्वज साहु ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि मैं यहां आप लोगो के बीच पारिवारिक रिश्ता बना कर अपनापन पाने की खातिर आया हूं सिर्फ मैं सांसद बनकर नहीं बल्कि सभी के सुख दुख का साथी बनकर तैयार रहूंगा।देश की हर महिला को उसका हक़ और सम्मान मिलेगा, जब लागू होंगी नारी न्याय की पांच गारंटियां !ये क्रांतिकारी कदम हर महिला को आत्मनिर्भर बनाएगा, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगा। मज़बूत होगी देश की महिलाएं, ये कांग्रेस पार्टी की पक्की गारंटी! पुराना बाजार में हुए सभा में प्रत्याशी ताम्रध्वज साहू सहित पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा, लेखराम साहू, पूर्व मंडी अध्यक्ष नीलम चन्द्राकर, नगर पंचायत अध्यक्ष तपन चन्द्राकर ने भी संबोधित करते हुए जमकर भाजपा को कोसते हुए कांग्रेस के पक्ष में वोट करने जनता से अपील किया। कार्यक्रम का संचालन नगर पंचायत सभापति डुमेश साहू व आभार ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष शर्मा ने किया।
इस जन संपर्क रैली व सभा में जिला प्रभारी विनोद तिवारी, जिला अध्यक्ष शरद लौहाना,मोहन लालवानी, राजकुमारी दीवान,तारिणी चंद्राकर सुमन साहू, भरत नाहर, लक्ष्मी कांता साहू,प्रभात राव मेघा वाले,शारदा साहू जनपद अध्यक्ष, प्रमोद साहू, देवव्रत साहू, जनसिंह यादव, रामेशर साहु , राजू साहू योगेश चन्द्राकर,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।