Tag: Collector launched the overall progress report under the excellent Janjgir-Champa campaign

  • Collector ने उत्कृष्ट जांजगीर-चांपा अभियान अंतर्गत समग्र प्रगति पत्र किया लॉन्च

    Collector ने उत्कृष्ट जांजगीर-चांपा अभियान अंतर्गत समग्र प्रगति पत्र किया लॉन्च

    जांजगीर-चांपा।

     कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज उत्कृष्ट जांजगीर-चांपा अभियान अंतर्गत कक्षा 10वीं और 12वीं के शासकीय शालाओं में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए समग्र प्रगति पत्र लॉन्च किया। कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार एवं छ.ग. राज्य के मेरिट में जांजगीर-चांपा जिला का स्थान सुनिश्चित करने के लिए एवं बेहतर परिणाम के लिए कक्षा 10 वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का समग्र प्रगति पत्रक बनाया जाएगा। समग्र प्रगति पत्र के माध्यम से उनकी पढ़ाई में प्रगति को जैसे स्कूल में उपस्थिति, मासिक परीक्षा, त्रैमासिक परीक्षा, प्री बोर्ड परीक्षा इत्यादि को मॉनिटर किया जाएगा। इसके माध्यम से अभिभावक गण अपने बच्चों के शिक्षा में ज्यादा रुचि लेकर अपने बच्चों की पढ़ाई में योगदान दे पायेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आज समग्र प्रगति पत्र 20 हजार प्रति जिले के सभी शासकीय हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों को भेजी जा रही है। इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल रावटे, जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी भारद्वाज एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थें।