जांजगीर-चांपा ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी गोकुल कुमार रावटे के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2024 में ग्रामों से लेकर शहरी क्षेत्रों के मतदाताओं को मतदान तिथि 7 मई को मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन सहित स्व सहायता समूह की महिलाओं एवं बीएलओ की चुनई तिहार आमंत्रण टोली द्वारा घर-घर संपर्क कर मतदाताओं को मतदाता पर्ची के साथ हल्दी-चावल देकर मतदान के लिए प्रोत्साहित कर रहें है। इसके साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानिन सहित स्व सहायता समूह की महिलाओं एव ंबीएलओ द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत 7 मई को वोट देकर अपने मताधिकार का उपयोग करने, साथ ही अपने परिवार, रिश्तेदारों एवं पड़ोसियों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ भी दिलाई जा रही है।