मुंगेली 17 दिसम्बर 2022
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सरकार की गौरवशाली 04 वर्ष पूर्ण होने पर जिले में आज 17 दिसंबर को छत्तीसगढ़ गौरव दिवस को गरिमामय और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम फुलवारी स्थित गौठान में किया गया। जहां मुख्यमंत्री श्री बघेल ने निवास कार्यालय रायपुर से आयोजित वर्चुअल माध्यम में मुंगेली जिले के ग्राम बरमपुर में 1.52 करोड़ रूपए की लागत से 50 सीटर प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास, ग्राम मंजगांव में 1.52 करोड़ रूपए की लागत से 50 सीटर प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास, लोरमी में 1.52 करोड़ रूपए की लागत से 50 सीटर प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास, लोरमी में ही 1.62 करोड़ रूपए की लागत से 50 सीटर प्री मैट्रिक अनुसूचित जाति कन्या आश्रम, फास्टरपुर में 1.91 करोड़ रूपए की लागत से 50 सीटर पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास, लोरमी में 1.52 करोड़ रूपए की लागत से प्री मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास भवन निर्माण का वर्चुअली भूमिपूजन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जनता के नाम संदेश दिया और राज्य सरकार के चार साल में हुए विकास कार्यों और उपलब्धियों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राज्य सरकार के शानदार 04 साल पूर्ण होने पर लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।
ग्राम फुलवारी में आयोजित जिला स्तरीय छत्तीसगढ़ गौरव दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर श्री राहुल देव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री संजीत बनर्जी, अनुसूचित जाति प्राधिकरण के सदस्य सुश्री रत्नावली कौशल ने दीप प्रज्जवित कर किया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री बनर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार का गौरवशाली चार साल आज पूर्ण हुआ। चार वर्ष में राज्य सरकार ने सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखते हुए कार्य किया। आने वाले वर्षों में भी सभी वर्गों के हित में कार्य किया जाएगा। कार्यक्रम को सुश्री कौशल, गणमान्य नागरिक श्री राकेश पात्रे, श्री लोकेश बिसेन, श्री संजय सोनवानी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।