नई दिल्ली,18 अगस्त 2023/ चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) चांद के बेहद करीब पहुंच गया है. एक दिन पहले ही भारत के मून मिशन (Moon Mission) को उस समय बड़ी सफलता मिली थी जब प्रोपल्शन मॉड्यूल से लैंडर विक्रम सफलतापूर्वक अलग हुआ था. अब ISRO ने चंद्रयान-3 द्वारा लिया गया चांद का 2 वीडियो (Chandrayaan-3 VIDEO) शेयर किया है. यह वीडियो चंद्रमा के सबसे करीब का है. ISRO ने शुक्रवार को 2 वीडियो शेयर किये हैं जिसमें पहला वीडियो 15 अगस्त का है और दूसरा 17 अगस्त का है. ISRO की तरफ से 17 अगस्त का जो वीडियो शेयर किया गया है वह लैंडर मॉड्यूल के प्रोपल्शन मॉड्यूल से अलग होने के ठीक बाद का है.