Tag: CAT’s workshop on electricity saving and renewable energy on 5 September – Amar Parwani

  • 5 सितम्बर को कैट का विद्युत बचत एवं अक्षय ऊर्जा पर कार्यशाला – अमर पारवानी

    5 सितम्बर को कैट का विद्युत बचत एवं अक्षय ऊर्जा पर कार्यशाला – अमर पारवानी

    रायपुर।

    देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के  राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी, चेयरमेन मगेलाल मालू,  अमर गिदवानी,  प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, वाशु माखीजा, महामंत्री सुरिन्द्रर सिंह, कार्यकारी महामंत्री भरत जैन एवं कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि आज कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारियो की मिटिंग हुई जिसमें आगामी 5 सितम्बर को कैट का विद्युत बचत एवं अक्षय ऊर्जा पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

    कैट के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर पारवानी एवं प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी ने कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) एवं सिटीजन कंज्यूमर एंड सिविक एक्शन ग्रुप (सीएजी) चेन्नई, के संयुक्त तत्वावधान में विद्युत बचत व अक्षय ऊर्जा विषय पर दिनांक 5 सितम्बर दिन गुरुवार को शाम 4ः00 बजे कैट के प्रदेश कार्यालय में उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में मुख्य वक्ता  संजीव जैन जी, पूर्व सलाहकार, क्रेडा एवं   संजय शर्मा   संस्थापक, अनमोल फाउंडेशन रहेंगे। कैट सी.जी. चैप्टर सभी व्यापारी बन्धुओ से आग्रह करती है कि उपरोक्त कार्यशाला में पधारकर विद्युत बचत एवं अक्षय ऊर्जा की जानकारी का लाभ लेवें। तथा अपने व्यापार में कैसे विद्युत बचत एवं अक्षय ऊर्जा का उपयोग कर सकते है।मिटिंग में कैट एवं युवा टीम के पदाधिकारी मुख्य रूप से शमिल रहे :-  विक्रम सिंहदेव, परमानन्द जैन, सुरिन्द्रर सिंह, भरत जैन, जयराम कुकरेजा, अवनीत सिंह, विजय पटेल, मोहन वर्ल्यानी, नरेश पाटनी, नागेन्द्र कुमार तिवारी, रतनदीप सिंह, शैलेन्द्र सिंह, अमित गुप्ता एवं  मनीष सोनी आदि।