नई दिल्ली 24 सितम्बर 2024/ अक्सर में त्योहारों में सोना (GOld) खरीदते हैं. सोना पहनने और निवेश के लिहाज से खरीदा जाता है. क्या आपके सामने कभी ये सवाल आया कि एक आदमी कैश में कितना सोना खरीद सकता है. क्या सोना खरीदने के लिए ID प्रूफ जैसे आधार कार्ड या पैन कार्ड भी जमा करना होगा? इस पर इनकम टैक्स (Income Tex) के नियम क्या हैं? टैक्स एंड इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आयकर कानूनों के तहत आप कितना भी सोना खरीद सकते हैं. यानी आप कितनी भी राशि का सोना खरीद सकते हैं. हालांकि प्राप्तकर्ता पर 2 लाख रुपये या उससे अधिक कैश लेने पर रोक है.