Tag: Camps will also be organized in other tehsils under the guidance of Collector Dr. Bhure

  • कलेक्टर डॉ भुरे के मार्गदर्शन में अन्य तहसीलों में भी लगाया जाएगा शिविर

    कलेक्टर डॉ भुरे के मार्गदर्शन में अन्य तहसीलों में भी लगाया जाएगा शिविर

    रायपुर 13 मई 2023/ रायपुर तहसील के राजस्व प्रकरणों- नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, व्यपवर्तन, किसान किताब, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र , निवास प्रमाण पत्र एवं अन्य राजस्व से संबंधित प्रकरणों के निराकरण हेतु आज 13 मई को तहसील कार्यालय में सवेरे 10:30 बजे से शिविर का आयोजन किया गया।
    कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के मार्गदर्शन में आयोजित शिविर में कई हितग्राहियों के प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर  श्री बी बी पंचभाई  और श्री बी सी साहू ,अनुविभागीय अधिकारी (रा० ) रायपुर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी उपस्थित थे।
    आज आयोजित शिविर में विभिन्न प्रकरणों के कुल 217 आवेदन प्राप्त हुए। जिनमें 145 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया और 72 आवेदन प्रक्रियाधीन  है। शिविर में आज नामांतरण प्रकरण के 34 प्राप्त आवेदनों में 29 निराकृत किए गए और 05 प्रक्रियाधीन है। इसी तरह खाता विभाजन प्रकरण के 06 प्राप्त आवेदनों में 02 निराकृत किए गए और 04  प्रक्रियाधीन है, सीमांकन प्रकरण के 39 और व्यपवर्तन प्रकरण के 5 आवेदन प्राप्त हुए जो प्रक्रियाधीन है। इसी प्रकार किसान किताब के 17 प्राप्त आवेदनों में 16 निराकृत किए गए और एक प्रक्रियाधीन है।जाति प्रमाण पत्र के 41 प्राप्त आवेदनों में 31 निराकृत किए गए और 10 प्रकरण प्रक्रियाधीन है। आय प्रमाण पत्र के 47 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें सभी आवेदकों को तत्काल प्रमाण पत्र प्रदान किया गया इसी तरह निवास प्रमाण पत्र के 28  आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 20 प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया गया और 08 प्रक्रियाधीन है
    तहसील कार्यालय रायपुर में लगाए गए राजस्व शिविर में हरीश कुमार देवांगन ने  भूमि के नामांतरण के लिए आवेदन किया । जिसपर तत्काल ही  नामांतरण की प्रक्रिया पूरी की गई ।इसी तरह शिविर में अश्विनी कौशल ने अपनी बहन के जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया। उनके आवेदन एवं सलंग्न प्रमाण पत्र के आधार पर तत्काल ही जाति प्रमाण पत्र जारी किया गया।