Tag: Cabinet Minister Mohammad Akbar honored police personnel who have done excellent work in various fields

  • नरवा संवर्धन से किसानों को लाभान्वित करने, नरवा मिशन सप्ताह का आयोजन

    नरवा संवर्धन से किसानों को लाभान्वित करने, नरवा मिशन सप्ताह का आयोजन

    बलरामपुर 24 जनवरी 2023

    छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी ग्राम सुराजी योजना नरवा, गरवा, गुरूवा बाड़ी योजनांतर्गत नरवा संवर्धन से किसानों को लाभान्वित करने के लिए माह जनवरी से मार्च के तीसरे सप्ताह को नरवा मिशन सप्ताह मनाने का संकल्प लिया गया है। इसी कड़ी में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील ने आदर्श नरवा स्थल के 6 बिंदुओं पर संज्ञान लेते हुए नरवा की महत्ता को ग्रामीणजन तक पहुंचाने तथा जलग्रहण क्षेत्र में आने वाले कृषकों को प्रशिक्षण, बीज वितरण एवं सहयोगी संस्थाओं के द्वारा मत्स्य पालन हेतु जाल एवं आवश्यक तकनीकी सहयोग के लिए संबंधित विभाग के प्रमुखों को निर्देशित किया है, जिसके परिपालन में विकासखण्ड शंकरगढ़ व राजपुर में कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
    विकासखण्ड शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत लोधी व विकासखण्ड राजपुर के ग्राम पंचायत परती में आयोजित कार्यशाला में नरवा क्षेत्र के किसानों को प्रशिक्षण के साथ समूह की महिलाओं एवं  ग्रामवासियों के द्वारा क्षेत्र में नरवा रैली निकाली गई। कार्यशाला में ग्रामीणजन, वनाधिकार पत्र प्राप्त हितग्राहियों को मनरेगा से भूमि सुधार, समतलीकरण एवं मनरेगा श्रमिकों से मनरेगा के तहत् 100 दिवस का कार्य करने को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के अगले चरण में सहयोगी संस्था भारत रूरल लाईवलीहुड द्वारा कृषकों को सूरजमुखी एवं विभिन्न सब्जियों के बीज प्रदान किये गए। इसी प्रकार विकासखण्ड वाड्रफनगर में भी नरवा सप्ताह के अंतर्गत परिचर्चा एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसके तहत् किसानों, ग्रामीणों तथा मनरेगा श्रमिकों को नरवा उपचार से होने वाले लाभ की जानकारी दी गयी। मनरेगा के तहत विकासखण्ड वाड्रफनगर में 29 नालों का उपचार किया जा रहा है, जिसमें एससीटी, सीसीटी, गली प्लग, लुज बोल्डर चेक, अण्डरग्राउण्ड डाईक, गैबियन स्ट्रक्चर, कुप, मिट्टी बांध निर्माण, डबरी, तालाब एवं मेड़बंदी जैसे कार्यों को किया जा रहा है।
    मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा जनवरी से मार्च तक तिथिवार नरवा मिशन के तहत कार्यक्रम की रूपरेख बनाई गई है, जिसकी समीक्षा हेतु नरवा नोडल एवं विकासखण्ड स्तर पर कार्यक्रम की निगरानी हेतु अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को नोडल नियुक्त किया गया है, जिसके माध्यम से जल संवर्धन एवं नरवा की महत्ता को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा

  • कैबिनेट मंत्री  मोहम्मद अकबर ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस जवानों को किया सम्मानित

    कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस जवानों को किया सम्मानित

    कवर्धा 24 जनवरी 2023

    प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर आज पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित पुलिस गौरव सम्मान समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर क्रेडा के सदस्य श्री कन्हैया अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, श्री कलीम खान, उपाध्यक्ष श्री जमील खान, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष श्री चोवा साहू, पार्षद श्री अशोक सिंह, कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह, डीएफओ श्री चूड़ामणि सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे उपस्थित थे। मंत्री श्री अकबर ने कहा कि आज कानून के रक्षकों का सम्मान किया गया। कानून के रक्षकों द्वारा नक्सल अभियान, यातायात, सामुदायिक पुलिसिंग, अवैधा मादक पदार्थो के विरूद्ध सर्वाधिक कार्यवाही, डायाल 112, तकनीकी क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए आज पुलिस जवानों को सम्मानित किया गया।