Tag: Blast in Pakistan before Jaishankar’s visit

  • जयशंकर के दौरे से पहले पाकिस्तान में धमाका, दो चीनी नागरिकों की मौत

    जयशंकर के दौरे से पहले पाकिस्तान में धमाका, दो चीनी नागरिकों की मौत

    नई दिल्ली।

    पाकिस्तान के कराची में बलूच विद्रोहियों ने चीनी काफिले पर फिर से बड़ा हमला बोला है। इस हमले में कम से कम 2 चीनी नागरिकों की मौत हो गई और कम से कम 10 लोग घायल हुए हैं। यह हमला स्‍थानीय समयानुसार रात 11 बजे हुआ। बलूच लिबरेशन आर्मी की माजिद ब्रिगेड ने इस हमले की जिम्‍मेदारी ली है। वहां हमला ऐसे समय में हुआ है, जब विदेश मंत्री एस जयशंकर इस्लामाबाद में होने वाले शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाएंगे। वो 15 और 16 अक्टूबर को पाकिस्तान जाएंगे। चीन इस घटना के बाद से एक्शन मोड में आ गया है, चीन ने इस हमले को आतंकवादी हमला करार दिया है। वही बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान की सेना ने चीनी नागरिकों और प्रतिष्ठानों की रक्षा के लिए 45 अरब रुपए का बजट तय किया है। यह निर्णय गुरुवार को कैबिनेट की आर्थिक समन्वय समिति (ईसीसी) की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब ने की। मिली जानकारी के मुताबिक, 45 अरब रुपये में से 35.4 अरब रुपये की राशि सेना को और 9.5 अरब रुपये की राशि नौसेना को विभिन्न उद्देश्यों के लिए दी जाएगी।