अहमदाबाद,01 दिसम्बर 2022\ गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले फेज में आज 89 सीटों पर वोटिंग जारी है. राजकोट में बीजेपी प्रत्याशी और क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा ने वोट डाल दिया है. रीवाबा जडेजा जामनगर उत्तर से चुनाव लड़ रही हैं. हालांकि, उनके परिवार के सदस्य अलग-अलग पार्टी से जुड़े हैं. एक सवाल के जवाब में रीवाबा ने कहा, “कोई कठिनाई नहीं है. एक ही परिवार में विभिन्न विचारधाराओं के लोग हो सकते हैं.” रीवाबा ने इसके साथ ही गुजरात चुनाव में बीजेपी की भारी की बात कही.
वोट डालने के बाद रीवाबा जडेजा ने कहा है, “ये राजनीति में पहली बार नहीं हो रहा है कि एक ही परिवार के लोग अलग-अलग पार्टी के साथ जुड़े हैं. मुझे जामनगर की जनता पर भरोसा है, हम समग्र विकास पर ध्यान देंगे और इस बार भी बीजेपी अच्छे अंतर से जीतेगी.”
उन्होंने कहा, ‘आज का दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाने वाली है. मैं लोगों से अनुरोध करूंगी कि ज्यादा से ज्यादा वोट करें. लोकतंत्र के इस पर्व को हमें अपनी जिम्मेदारी समझनी है. हमें देश के लिए जागरूक होना है.’
रीवाबा जडेजा कांग्रेस के दिग्गज नेता हरि सिंह सोलंकी की रिश्तेदार भी हैं. 2019 में वह बीजेपी में शामिल हुईं. इस सप्ताह की शुरुआत में, उनके ससुर ने लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की, जिसका वीडियो वायरल हुआ था.
रवींद्र जडेजा के पिता बोले- मैं कांग्रेस के साथ
मतदान के बीच क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के पिता और बीजेपी प्रत्याशी रिवाबा जडेजा के ससुर अनिरुद्ध सिंह जडेजा ने कहा है, “मैं कांग्रेस के साथ हूं. पार्टी का मामला पारिवारिक मामले से अलग है. हमें अपनी पार्टी के साथ रहना चाहिए, सालों तक उनके साथ रहा. वह जानता है कि यह एक पार्टी का मामला है, कोई पारिवारिक समस्या नहीं है.”
भाभी के रूप में अच्छी हैं रीवाबा जडेजा: नैना जडेजा
क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की बहन और कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार करने वाली नैना जडेजा ने कहा है कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. जामनगर में कई परिवारों के सदस्य विभिन्न पार्टियों के लिए काम करते हैं. अपनी विचारधारा से संतुष्ट रहें, अपना 100 प्रतिशत दें. उन्होंने कहा कि मेरे भाई के लिए मेरा प्यार पहले जैसा ही है. मेरी भाभी रीवाबा जडेजा अभी बीजेपी की उम्मीदवार हैं. एक भाभी के रूप में वह अच्छी हैं.
परिवार में मनमुटाव नहीं
चुनाव प्रचार के बीच रीवाबा जडेजा के परिवार में मनमुटाव की खबरें भी उड़ी थीं. हालांकि, रीवाबा ने परिवार के भीतर झगड़े की अटकलों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि उनके पति ने उनका समर्थन किया है. रीवाबा ने अपने ससुर के लिए कहा, “यह पहली बार नहीं है कि एक परिवार के दो सदस्य अलग-अलग विचारधाराओं से जुड़े हैं. वह दूसरी पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में बोल रहे हैं, मेरे ससुर के रूप में नहीं. यह उनका निजी मामला है. मुझे लोगों पर विश्वास है. जामनगर ने हमें कई चीजें दी हैं. मेरे पति का जन्म यहां हुआ था, उन्होंने यहां अपना करियर शुरू किया.’
मेरे और पति की विचारधारा एक है
पति के बारे में उन्होंने कहा, “मैं और वो दो लोग नहीं हैं, हम एक हैं. हमारी सोच एक है और एक ही विचारधारा है. हम एक दूसरे के पूरक हैं. इसमें कोई कन्फ्यूजन नहीं है. लाइफ में क्या करना है और क्या नहीं करना… हम दोनों अच्छी तरह जानते हैं. परिवार में कोई भ्रम नहीं है. यह केवल विचारधारा की बात है.”