Tag: Biggest action so far against bookies in Raigarh; 12 accused arrested with betting strip

  • रायगढ़ में सटोरियों पर अब तक की बड़ी कार्यवाही; सट्टा पट्टी के साथ 12 आरोपी गिरफ्तार, 15 लाख नकदी जब्त

    रायगढ़ में सटोरियों पर अब तक की बड़ी कार्यवाही; सट्टा पट्टी के साथ 12 आरोपी गिरफ्तार, 15 लाख नकदी जब्त

    रायगढ़।

    पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल (आईपीएस) द्वारा सामाजिक अपराधों पर अंकुश लगाने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा व सट्टा लिखने वालों पर लगातार कार्रवाई जारी है, इसी कड़ी में आईपीएस आकाश शुक्ला, डीएसपी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में साइबर सेल, कोतवाली, चक्रधरनगर, जूटमिल पुलिस की टीम ने शहर के कई इलाकों में एक साथ छापेमार कार्यवाही करते हुए 12 आरोपियों को धरदबोचा है। आरोपियीं से पुलिस ने नगद 13.46 लाख रुपए समेत 01 लैपटॉप, 01 टैबलेट, 15 मोबाइल और लाखों की सट्टा-पट्टी जब्त किए है। दरअसल, सट्टा-पट्टी पर कार्रवाई के लिए पुलिस अलग अलग टीम बनाया गया था, इन टीमों ने द्वारा आज शाम शहर के कई स्थानों पर एक साथ सट्टा रेड कार्रवाई किया गया। जिसमें 12 व्यक्तियों को पुलिस ने रंगे हाथ कागज, मोबाइल, लेपटाप, टैबलेट पर सट्टा-पट्टी नोट करते पकड़ा है। पुलिस की सफल सट्टा रेट में 12 आरोपियों से नगद रकम 13,46,780 रुपए, 15 नग मोबाइल, एक लैपटॉप, एक टैबलेट, पेन, कैलकुलेटर तथा सट्टा पट्टी पर्ची जप्त किया गया है। पूरी कार्यवाही में 12 आरोपियों से कुल ₹15,71,780 की संपत्ति आरोपियों से जप्त की गई है, गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली, चक्रधरनगर, जूटमिल में छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाही किया जा रहा है। सट्टा पट्टी पर अंकुश लगाने के क्रम में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से जब्त मोबाइल का रिकार्ड और संपूर्ण लेन-देन की जानकारी निकलवाकर सट्टे में संलिप्त अन्य व्यक्तियों पर विधि अनुरूप कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।