Tag: Big update on Lok Sabha elections

  • लोकसभा चुनाव पर बड़ा अपडेट

    लोकसभा चुनाव पर बड़ा अपडेट

    नई दिल्ली।
    लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज यानी 19 अप्रैल शुरू हो गया है। इस चरण में वोटिंग 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर हो रही है। इसमें राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश में 8, मध्य प्रदेश में 6, बिहार में 4, पश्चिम बंगाल में 3, असम और महाराष्ट्र में 5, मणिपुर में 2 और त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर तथा छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है।

    इसके अलावा तमिलनाडु (39), मेघालय की (2), उत्तराखंड (5), अरुणाचल प्रदेश (2), अंडमान निकोबार द्वीप समूह (1), मिजोरम (1), नगालैंड (1), पुडुचेरी (1), सिक्किम (1) और लक्षद्वीप (1) की सभी लोकसभा सीट पर भी मतदान हो रहा है।

    मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह नजर आया। सुबह सवेरे से ही मतदाता लंबी लंबी लाइनों में लगे हैं इस बार मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं मतदान केंद्रों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। बूढ़े और महिलाएं भी मतदान के लिए लाइन में लगे हैं।

    ‘एमपी में अब तक 66% के आस-पास हुआ मतदान’
    भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया, “अभी अंतिम आंकड़ा नहीं आया है लेकिन अब तक 66% के आस-पास मतदान हुआ है… अब तक सीधी में 56%, शहडोल में 64%, जबलपुर में 59%, मंडला में 72%, बालाघाट में 72% और छिंदवाड़ा में 78% मतदान हुआ है। अब तक छिंदवाड़ा में सबसे ज्यादा मतदान हुआ है… सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ है। छिंदवाड़ा में दो पक्षो में विवाद हुआ था लेकिन पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया था और कार्रवाई भी की जा रही है… कहीं कोई हिंसा नहीं हुई है…”