Tag: BHEL में निकली हैं 600 से अधिक पदों पर भर्तियां बीए पास के लिए भी नौकरियां

  • BHEL में निकली हैं 600 से अधिक पदों पर भर्तियां बीए पास के लिए भी नौकरियां

    BHEL में निकली हैं 600 से अधिक पदों पर भर्तियां बीए पास के लिए भी नौकरियां

    छत्तीसगढ़
    रायपुर 2 7 नवंबर 2023.  भारत हैवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड (BHEL) में अपरेंटिसशिप करने का मौका है. BHEL ने ट्रेड अपरेंटिसशिप, टेक्नीशियन अपरेंटिस और ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए भर्ती निकाली है. नोटिफिकेशन के अनुसार भेल में अपरेंटिसशिप के लिए कुल 680 वैकेंसी है.इसके लिए आवेदन की आखिरी तारीख एक दिसंबर है. अपरेंटिसशिप करने के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन भेल की वेबसाइट trichy.bhel.com पर जाकर करना है. भेल में टेक्नीशियन और ग्रेजुएट अपरेंटिसशिप एक साल के लिए होगी. अपरेंटिसशिप के दौरान हर महीने स्टाइपेंड भी मिलेगा.

    भेल में अपरेंटिसशिप के लिए उम्र सीमा

    भेल में अपरेंटिसशिप के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 17 साल और अधिकतम 27 साल है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी.

    भेल में अपरेंटिसशिप की वैकेंसी

    भेल त्रिची में अपरेंटिसशिप के 680 पदों पर भर्ती होनी है. ट्रेड वाइज वैकेंसी डिटेल इस प्रकार है-

    ग्रेजुएट अपरेंटिस 179 पद
    तकनीशियन अपरेंटिस 103 पद
    ट्रेड अपरेंटिस 398 पद

    भेल में अपरेंटिसशिप के दौरान स्टाइपेंड

    * ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए सेलेक्ट होने पर हर महीने 9000 रुपये महीने स्टाइपेंड मिलेगा.
    * टेक्नीशियन अपरेंटिस को हर महीने 8000 रुपये महीने स्टाइपेंड मिलेगा.
    * ट्रेड अपरेंटिस को हर महीने 7700 से 8,050 रुपये हर महीने स्टाइपेंड मिलेगा.

    जरूरी शैक्षिक योग्यता

    नॉन टेक्निकल ग्रेजुएट अपरेंटिसशिप – अकाउंटेंट अपरेंटिसशिप के लिए उम्मीदवारों को कॉमर्स में ग्रेजुएट होना चाहिए. जबकि असिस्टेंट एचआर के लिए बीए किया होना चाहिए.
    टेक्निकल ग्रेजुएट अपरेंटिसशिप- इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री.
    टेक्नीशियन अपरेंटिस-इंजीनियरिंग के संबंधित ब्रांच में डिप्लोमा किया होना चाहिए.
    ट्रेड अपरेंटिशिप- उम्मीदवारों को संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए.