Tag: Bharat Bandh had partial effect in Korba district

  • भारत बंद का कोरबा जिले में दिखा आंशिक असर, आकस्मिक सेवाएं रही चालु

    भारत बंद का कोरबा जिले में दिखा आंशिक असर, आकस्मिक सेवाएं रही चालु

    छत्तीसगढ़

    कोरबा । आज दिनाँक 21/8/2024 को माननीय सुप्रीम कोर्ट भारत सरकार द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लोगों के लिए के निर्धारित कोटे पर कोटा क्रीमी लेयर की घोषणा के खिलाफ राष्ट्रव्यापी महाबंद में कोरबा में भी असर देखने को मिला। कोरबा के अनेक व्यापारी बंधुओ ने स्वस्फूर्त अपनी दुकान बंद कर अपना समर्थन दिया।  वहीं कुछ दुकानदारों ने अपनी दुकानें खुली रखी।

     

    भारत महाबंद के  ऐलान के बाद इसे कोरबा जिले में सफल बनाने के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ा वर्ग के सभी पदाधिकारीगण सहित सामाजिक कार्यकर्ता विरोध दर्ज करवाने के लिए भारी संख्या में कोरबा की सड़कों पर उतरे । उन्हें देखकर दुकान खोल कर बैठे दुकान संचालक तुरंत शटर गिराने लगे। वही रैली के गुजर जाने के बाद दुकानदार पुनः अपनी दुकान खोलते हुए देखे गए । बंद के दौरान कहीं कोई शांति भंग ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन भी सतर्क रहा । विभिन्न चौक चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे।बता दें कि रैली की शक्ल में बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही दुकानों को बंद कराने के लिए निकल पड़े थे। ये रैली सीतामढ़ी से चलकर ट्रांसपोर्ट नगर पहुंची  जहां आदिवासी शक्तिपीठ के संरक्षक एवं पदाधिकारियाँ के साथ भारी संख्या में सर्व आदिवासी समाज के लोग मौजूद रहे। अंत में उन्होंने कोरबा कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति भारत सरकार को इसके विरोध में ज्ञापन सौंपा।