Tag: Before the rains

  • बरसात के पूर्व 184 पहुंचविहीन उचित मूल्य दुकानों में राशन भण्डारण की व्यवस्था करें

    बरसात के पूर्व 184 पहुंचविहीन उचित मूल्य दुकानों में राशन भण्डारण की व्यवस्था करें

    रायपुर।

    खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के संचालक ने जिला बीजापुर, दंतेवाड़ा, कांकेर, कोण्डागांव, नारायणपुर, सुकमा,  मुंगेली, कवर्धा, बलौदाबाजार, धमतरी, गरियाबंद, बलरामपुर, जशपुर, कोरिया, सरगुजा, सूरजपुर, मनेन्द्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के सभी कलेक्टरों को दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि वर्ष 2024-25 में जिलों से प्राप्त प्रस्ताव अनुसार वर्षाकाल में लोगो की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए पहुंचविहीन उचित मूल्य दुकानों के लिए राशन सामग्रीयों का अग्रिम भण्डारण करवाने के निर्देश दिये है। खाद्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्षाकाल में पहुंचविहीन हो जाने वाले सुकमा जिले के 17 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में 07 माह हेतु, बीजापुर के 07 शासकीय उचित मूल्य दुकानों, नारायणपुर के 01 शासकीय उचित मूल्य दूकान तथा गरियाबंद जिले के 02 शासकीय उचित मूल्य दुकानों मे 06 माह का राशन का भण्डारण करने कहा गया है। इसी प्रकार धमतरी के 04 दुकानों में तथा गरियाबंद जिले के 04 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में 05 माह का भण्डारण एवं शेष 149 उचित मूल्य दुकानों में 04 माह के राशन सामग्री का अग्रिम भण्डारण कराने हेतु मांग पत्र अनुसार आबंटन जारी किया गया है। सभी जिले के चिन्हांकित कुल 184 पहंुचविहीन केन्द्रों में वर्षा के पूर्व खाद्यान्न सामग्री का अग्रिम भण्डारण करने के लिए कहा गया है। पहुंचविहीन उचित मूल्य दुकान में चावल, शक्कर, नमक, चना, एवं गुड़ का भण्डारण पूर्ण कराकर पालन प्रतिवेदन संचालनालय को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।