Tag: Babar Azam 3 साल से बने हुए इस रिकॉर्ड के बेताज बादशाह

  • Babar Azam 3 साल से बने हुए इस रिकॉर्ड के बेताज बादशाह

    Babar Azam 3 साल से बने हुए इस रिकॉर्ड के बेताज बादशाह

    नई दिल्ली,09 जनवरी 2023\ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हाल के समय में टीम के प्रदर्शन को लेकर आलोचकों के निशाने पर बने हुए हैं. हालांकि उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन कमाल का रहा है और इस दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े हैं. पिछले तीन साल के प्रदर्शन पर गौर करें तो बाबर का बल्ला आग उगल रहा है. पाकिस्तानी कप्तान पिछले साल भी टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. साल 2022 में उनके बल्ले से सबसे ज्यादा 1182 रन निकले थे.

    बाबर आजम ने पिछले तीन साल से तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 2020 से लेकर अब तक तीनों फॉर्मेट में 2500 से भी ज्यादा रन बनाए है. आंकड़ों पर गौर करें तो बाबर ने 2020 से लेकर अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 5000 से भी अधिक रन बनाए हैं. वह पिछले तीन साल से तीनों फॉर्मेट में में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे हैं.

    पिछले तीन साल से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में बाबर सबसे आगे है. वहीं, भारतीय रन मशीन विराट कोहली 3154 रनों के साथ पांचवें नंबर पर है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉप-5 बल्लेबाजों में कहीं भी शूमार नहीं है. पिछले तीन साल से सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों में वे बल्लेबाज शामिल हैं, जिन्होंने 3 हजार या उससे ज्यादा रन बनाए हैं.

    बाबर 5244 रनों के साथ इस लिस्ट में सबसे टॉप पर है. उनके बाद बाबर के हमवतन मोहम्मद रिजवान 3973 रनों के साथ दूसरे स्थान पर है. इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट 3621 रनों के साथ तीसरे पायदान पर है. वहीं, बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास भी 3544 रनों के साथ चौथे नंबर पर कायम है.

    हिटमैन रोहित के व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने पिछले दो साल से वनडे में कोई शतक नहीं बनाया है. टेस्ट में उनके बल्ले के पिछला शतक सितंबर 2021 में आया था. भारतीय कप्तान अब मंगलवार से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से फिर से क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं.