लखनऊ ।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने सोमवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर करारा हमला किया। कहा कि देश में सौहार्द बिगाडऩे और भाईचारा खत्म करने की बात करने वाले अपनी सरकार के कारनामों को याद करें। भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि इनकी सरकार में जनता ही नहीं पुलिस भी सुरक्षित नहीं थी। अखिलेश के कार्यकाल में पुलिस अधिकारियों की दिन-दहाड़े हत्या हो जाती थी। सपा शासन में माताओं और बहनों के उजड़े सुहाग की हाय ही लगी है कि यह आज अपने परिवार और घर में ही सिमटकर रह गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजों से बौखलाए अखिलेश यादव अनाप शनाप बात कर रहे हैं। देश की जनता भली-भांति जानती है कि जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति कौन करता है।
इस लोकसभा चुनाव में भी अपने परिवार को पांच सीट देकर साबित कर दिया है कि उनके लिए परिवार और जाति ही सब कुछ है। अखिलेश यादव के बेरोजगारों से छल के आरोपों पर कहा कि योगी सरकार के सात वर्षों के कार्यकाल पर प्रदेश के इतिहास में सबसे अधिक युवाओं को रोजगार दिया गया है। अखिलेश सरकार में बेटियां, व्यापारी कोई सुरक्षित नहीं था। प्रदेश में शोहदों का ऐसा खौफ था कि बेटियों ने स्कूल और कॉलेज जाना तक छोड़ दिया था। उन्होंने अखिलेश को नसीहत देते हुए कहा कि घर में एसी में बैठकर राजनीति नहीं की जाती है। राजनीति का पहला धर्म जनता जनार्दन और उनके सुख दुख में साथ खड़ा होना है।