Tag: Ahmedabad airport received an email threatening to blow up the airport

  • अहमदाबाद एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला

    अहमदाबाद एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला

    अहमदाबाद।

    सोमवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट को एक ईमेल के ज़रिए बम की धमकी मिली।धमकी भरे मेल के बाद सुरक्षाकर्मियों ने तलाशी अभियान शुरू किया।हालांकि, परिसर की गहन तलाशी के बाद अधिकारियों को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।अधिकारियों ने कहा कि धमकी एक धोखा थी, पीटीआई ने बताया।एयरपोर्ट पुलिस के इंस्पेक्टर एसजी खंभाला ने कहा कि स्थानीय पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के जवानों द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के परिसर की दो घंटे से अधिक समय तक तलाशी लेने के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।पीटीआई ने खंभाला के हवाले से बताया कि स्थानीय पुलिस, सीआईएसएफ और बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) की टीमों की मदद से ढाई घंटे तक तलाशी अभियान चला।12 मई को अहमदाबाद एयरपोर्ट के अधिकारियों को भी इसी तरह का एक धमकी भरा मेल मिला था। हालांकि, तब भी कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।18 जून को गुजरात के वडोदरा एयरपोर्ट को भी एक धमकी भरा ईमेल मिला।पिछले कुछ महीनों में देश के कई संस्थानों, स्कूलों और हवाई अड्डों को ई-मेल के माध्यम से बम की धमकी मिली थी, जो बाद में झूठी निकली।