रायपुर/ अघरिया महिला समाज सेवा समिति रायपुर द्वारा आज शीतला मंदिर डगनिया में भीषण गर्मी को देखते हुए जानवरों, चिड़िया और जरूरतमंद लोगों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था की जा रही हैं। इस तारतम्य में मटका, सकोरा और कोटना वितरण की व्यवस्था की गई है। महिला समाज सेवा समिति का जीवों के लिए पानी और पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था का यह छोटा सा प्रयास है। बच्चे भी कार्यक्रम के सहभागी बनकर उत्साहित थे। जीवों के प्रति दयालुता रखने के साथ आने वाले पीढ़ी को भी सभी के प्रति करूणा, दया रखने के भाव का संचार करना उद्देश्य है।
इस मौके पर अघरिया महिला समाज सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती मंजू पटेल ने कहा कि बच्चों को मोबाइल से दूर रखने व प्रकृति से जोड़ने इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए। कार्यक्रम में आशा पटेल, रुक्मणी पटेल, यामिनी पटेल, ममता पटेल, रेशमा पटेल, सुषमा पटेल भी उपस्थित थे, नाश्ता वितरण की व्यवस्था नेतराम पटेल और नीरू पटेल द्वारा की गई।