जांजगीर-चांपा।
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 हेतु मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन हेतु में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी एस. पी. वैद्य अध्यक्षता में कलेक्टोरेट कार्यालय में राजनैतिक दलों की बैठक आयोजित किया गया।बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला जांजगीर-चांपा अंतर्गत समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के सभी 816 मतदान केन्द्रों एवं ईआरओ/एईआरओ (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी) कार्यालयों में मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन आज 29 अक्टूबर 2024 को किया जाकर 28 नवम्बर 2024 तक दावा-आपत्ति प्राप्त करने की कार्यवाही की जाएगी। जिलें में पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष शिविर का आयोजन माह नवम्बर-2024 के द्वितीय तथा तृतीय शनिवार एवं रविवार को किया जावेगा। प्राप्त दावा आपत्तियों का निराकरण 24 दिसम्बर 2024 तक किया जाएगा एवं 06 जनवरी 2025 को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक प्रकाशन की फोटोरहित मतदाता सूची मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के वेबसाइट ceochhattisgarh.nic.in में होस्ट कर दी गई है। आम जनता मतदान केन्द्रवार मतदाता सूची डाउनलोड कर इसका अवलोकन कर सकते है। राजनीतिक दलों से अपील की गई कि वे शुद्ध एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करने में सहयोग प्रदान करे साथ ही लोगो को जागरूक कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित करें। मतदाता सूची में नाम एवं मोबाईल नंबर दर्ज होने पर आयोग द्वारा संचालित वोटर सर्विस पोर्टल (https://voters.eci.gov.in/