Tag: AAP ने चार उम्मीदवारों की 17वीं सूची जारी की

  • AAP ने चार उम्मीदवारों की 17वीं सूची जारी की, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

    AAP ने चार उम्मीदवारों की 17वीं सूची जारी की, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

    नई दिल्ली,16 नवम्बर 2022\ आम आदमी पार्टी ने अगले महीने होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए चार उम्मीदवारों की 17वीं सूची जारी की. सूची के साथ ही आप, राज्य की 182 सदस्यीय विधानसभा की एक सीट को छोड़कर बाकी सभी सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने केवल एक सीट भावनगर पश्चिम के लिए उम्मीदवार की घोषणा अब तक नहीं की है. पार्टी ने खेरालु, विसनगर, माणसा और पाडरा विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. इनमें से पार्टी ने वडोदरा जिले में पाडरा सीट के लिये उम्मीदवार का नाम बदल दिया.

    Image

    नई सूची के अनुसार, ‘आप ने दिनेश ठाकोर को खेरालु से, जयंती पटेल को विसनगर से, भास्कर पटेल को माणसा से और संदीप सिंह राज को पाडरा से मैदान में उतारा है. पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘आप का मानना है कि उम्मीदवारों को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में जितना अधिक समय मिलेगा, उतना ही वे उस क्षेत्र के लोगों के साथ अच्छे संबंध विकसित कर पाएंगे और उनकी समस्याओं को भी जान पाएंगे.’

    गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के मुख्य राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के रूप में उभरने की कोशिश कर रही आम आदमी पार्टी ने अगस्त से ही उम्मीदवारों के नाम जारी करना शुरू कर दिया था. राज्य में पहले चरण में एक दिसंबर को 89 सीट पर और दूसरे चरण में पांच दिसंबर को 93 सीट पर मतदान होगा. मतगणना आठ दिसंबर को होगी.