नई दिल्ली,19 सितंबर 2023/ आज के समय आधार कार्ड (Aadhaar Card) बेहद जरूरी दस्तावेज हो गया है. इसका इस्तेमाल लगभग हर औपचारिक कार्यवाही में फोटो आईडी प्रूफ के रूप में किया जाता है. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने नागरिकों को हर 10 साल में अपने आधार डिटेल्स अपडेट करने की सलाह दी है. कोई भी अपने आधार डिटेल्स को ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से अपडेट कर सकता है. आप अपने आधार डिटेल्स को myAadhaar पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं. साथ ही ऑफलाइन अपडेट के लिए नजदीकी सेंटर पर भी जा सकते हैं.