Tag: A memorandum was given regarding 18 point demands including long pending 27% salary hike regularization

  • लंबीत 27% वेतन वृद्धि नियमितीकरण सहित 18 बिंदु माँग के संबंध में ज्ञापन दिया गया

    लंबीत 27% वेतन वृद्धि नियमितीकरण सहित 18 बिंदु माँग के संबंध में ज्ञापन दिया गया

    रायपुर ।

    राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों का अपने लंबित 27% वेतन वृद्धि नियमितीकरण सहित 18 बिंदु मांग को लेकर दो दिवसी ध्यान आकर्षण प्रदर्शन रायपुर के तूता धरना स्थल में किए हैं,ज्ञात होगी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एंव एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के संविदा कर्मी अपने लंबित मांगों को लेकर लगातार सरकार का ध्यान केंद्रित करते आ रहे हैं।19 जुलाई 2023 के अनुपूरक बजट में राज्य के समस्त विभागों के 37,000 संविदा कर्मचारियों के लिए बजट में 350 करोड़ रूपये का वार्षिक बजट में उक्त कर्मचारियों के वेतन में 27 प्रतिशत वृद्धि का प्रावधान किया गया था जो कुछ विभाग को ही प्राप्त हुआ है जिसमें राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को आज तक नही मिला है,उक्त मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने लगातार मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री सहित प्रशानिक अधिकारियों को 24 बार से भी ज्यादा विभिन्न मंत्रियों को ज्ञापन आवेदन एवं निवेदन दे चुके हैं,

    प्रांताध्यक्ष डॉ अमित कुमार मिरी ने बताया कि संविदा स्वास्थ्य कर्मियों का कुछ गैर वित्तीय मामला भी हैं जो बिना बजट के किया जा सकता हैं।
    शासन से अतिशीघ्र पूर्ण करने की माँग किया गया।बताया गया कि मध्यप्रदेश, मणिपुर हरियाणा राजस्थान में संविदा कर्मियों का नियमितीकरण एंव 62 वर्ष की जॉब की सुरक्षा सहित मेडिकल अवकाश ,अनुकंपा नियुक्ति मिल चुका हैं,

    छत्तीसगढ़ के लगभग 16 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी तूताधरना स्थल में दो दिनों से लगातार सभी जिले लग- भग 16000 हजार संविदा स्वास्थ्य कर्मी धरना प्रदर्शन कर अपने उक्त माँग को शासन के पास रखने प्रदर्शन कर रहे हैंआज आंदोलन के अंतिम दिन भारी बरसात में भी संविदा स्वास्थ्य कर्मी विधानसभा घेरने गए थे, बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों द्वारा सुरक्षा व्यवस्था किया गया था, संविदा स्वास्थ्य कर्मी द्वारा बड़ी संख्या में अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।