Tag: 98 lakhs were given and 67 lakhs will be given

  • 98 लाख दिए और 67 लाख देंगे, शहीद अग्निवीर को लेकर राहुल गांधी के आरोपों पर सेना ने दिया जवाब

    98 लाख दिए और 67 लाख देंगे, शहीद अग्निवीर को लेकर राहुल गांधी के आरोपों पर सेना ने दिया जवाब

    नई दिल्ली।

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि अग्निवीर’ की मृत्यु पर उनके परिवार को आर्थिक सहायता नहीं मिल रही है। वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि संसद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने झूठ बोला है। कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया गया, जिसमें राहुल गांधी ने दावा किया कि दिवंगत अग्निवीर अजय सिंह को केंद्र सरकार की ओर से आर्थिक मदद नहीं मिली है, जबकि सरकार ने संसद में कहा कि उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की मदद दी गई। राहुल गांधी ने दिवंगत अग्निवीर अजय सिंह के पिता का वीडियो भी जारी किया।

    राहुल गांधी के इस बयान के कुछ घंटों के बाद ही भारतीय सेना ने एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि सोशल मीडिया यह बात कही जा रही है कि कर्तव्य निभाते हुए अपनी जान गंवाने वाले अग्निवीर अजय कुमार (अजय सिंह) के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया गया है। लेकिन, अग्निवीर अजय के परिवार को पहले ही 98.39 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है। सेना ने आगे लिखा,अग्निवीर योजना के प्रावधानों के अनुसार लागू लगभग 67 लाख रुपये की अनुग्रह राशि और अन्य लाभ, पुलिस सत्यापन के तुरंत बाद अंतिम खाता निपटान पर भुगतान किए जाएंगे। कुल राशि लगभग 1.65 करोड़ रुपये होगी। भारतीय सेना ने आगे लिखा,इस बात पर फिर से जोर दिया जाता है कि शहीद नायक को मिलने वाले परिलब्धियों का भुगतान अग्निवीरों सहित दिवंगत सैनिकों के परिजनों को शीघ्रता से किया जाता है।