Tag: 8 sixes… 3 fours… ‘Pure pace all-rounder’… 20 year old batsman can become the second Hardik Pandya

  • 8 छक्के… 3 चौके.. ‘विशुद्ध पेस ऑलराउंडर’.. 20 साल का बैटर बन सकता है दूसरा हार्दिक पंड्या, टीम के लिए बना संकटमोचक

    8 छक्के… 3 चौके.. ‘विशुद्ध पेस ऑलराउंडर’.. 20 साल का बैटर बन सकता है दूसरा हार्दिक पंड्या, टीम के लिए बना संकटमोचक

    नई दिल्ली।

     सनराइजर्स हैदराबाद ने रोमाचंक मैच में एक रन से राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया. हैदराबाद की जीत के हीरो में युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी भी शामिल थे. 20 साल के नीतीश रेड्डी ने मुश्किल समय में हैदराबाद के लिए बेहतरीन पारी खेलकर टीम के स्कोर को 200 पर पहुंचाया. नीतीश सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले अनकैप्ड प्लेयर बन गए हैं. उन्होंने अपनी शानदार पारी से दिल जीत लिया. नीतीश इस आईपीएल की खोज हैं. उन्होंने उस समय क्रीज पर पैर रखा जब हैदराबाद टीम 35 रन पर दो विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद रेड्डी ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर बेहतरीन पारी खेली.

    दाएं हाथ के बल्लेबाज नीतीश रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) और ट्रेविस हेड (Travis Reddy) ने धमाकेदार अर्धशतक जड़ा. दोनों ने 57 गेंदों पर 96 रन की साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर पर पहुंचाया. रेड्डी ने शुरुआती धीमी की लेकिन बाद में उन्होंने अपना गियर बदला. शुरुआती 10 गेंदों पर 5 रन बनाने वाले नीतीश ने इसके बाद राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. खासकर स्पिनर को उन्होंने निशाना बनाया. युजवेंद्र चहल और आर अश्विन की गेंदों को भी नहीं बख्शा. इन वर्ल्ड क्लास स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ नीतीश ने जमकर चौके और छक्के लगाए. उन्होंने 42 गेंदों पर 8 छक्कों और 3 चौकों की मदद से नाबाद 76 रन बनाए.

    20 साल के नीतीश पंजाब के खिलाफ खेले चुके हैं 64 रन की पारी
    नीतीश रेड्डी ने इससे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में भी शानदार पारी खेली थी. उन्होंने पंजाब के गेंदबाजों को उन्हीं के घर में उनकी खूब पिटाई की थी. मुल्लांपुर में खेले गए मैच में नीतीश ने पंजाब के खिलाफ 37 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली थी. जिसके बाद टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी हैदराबाद टीम 150 के आंकड़े को छू सकी. 9 अप्रैल को खेले गए इस मैच में नीतीश ने उस समय क्रीज पर कदम रखा जब उनकी टीम 29 रन पर 2 विकेट खो चुकी थी. इसके बाद रेड्डी ने 5 छक्कों और 4 चौकों की मदद से धुआंधार पारी खेलकर खूब वाहवाही लूटी थी.

    नीतीश रेड्डी भविष्य में हार्दिक पंड्या का रोल निभा सकते हैं
    नीतीश रेड्डी इस आईपीएल में 154 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 6 पारियों में 219 रन बना चुके हैं. आईपीएल में इस प्रदर्शन को देखकर कहा जा सकता है कि भविष्य में नीतीश टीम इंडिया के लिए एक बेहतरीन ऑलराउंडर बन सकते हैं. वह मीडियम पेसर भी हैं. भारतीय टीम को उन्हीं की तरह एक पेस बॉलिंग ऑलराउंडर की जरूरत है. वह भविष्य में हार्दिक पंड्या का विकल्प हो सकते हैं. 2020 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने वाले नीतीश ने 15 प्रथमश्रेणी मैचों में 566 रन बनाने के साथ साथ 52 विकेट भी ले चुके हैं. लिस्ट ए के 22 मैचों में उनके नाम 403 रन के साथ साथ 14 विकेट दर्ज हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 2023 में 20 लाख में अपने साथ जोड़ा था.