8 injured as roof of IGI airport's T1 terminal collapses - THE FOURTH MIRROR https://thefourthmirror.com लोकतंत्र का चाैथा आईना Fri, 28 Jun 2024 13:05:57 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.5.5 https://i0.wp.com/thefourthmirror.com/wp-content/uploads/2022/10/cropped-IMG_20221028_135824.jpg?fit=32%2C32&ssl=1 8 injured as roof of IGI airport's T1 terminal collapses - THE FOURTH MIRROR https://thefourthmirror.com 32 32 203245762 आईजीआई एयरपोर्ट के टी 1 टर्मिनल की छत टूटने से एक की मौत 8 घायल https://thefourthmirror.com/2024/06/28/one-dead-8-injured-as-roof-of-igi-airports-t1-terminal-collapses/ https://thefourthmirror.com/2024/06/28/one-dead-8-injured-as-roof-of-igi-airports-t1-terminal-collapses/#respond Fri, 28 Jun 2024 13:05:57 +0000 https://thefourthmirror.com/?p=41422 नईदिल्ली  । राजधानी दिल्ली में बीती रात और शुक्रवार सुबह भारी बारिश हुई। इससे कई...

The post आईजीआई एयरपोर्ट के टी 1 टर्मिनल की छत टूटने से एक की मौत 8 घायल first appeared on THE FOURTH MIRROR.

]]>
नईदिल्ली  ।

राजधानी दिल्ली में बीती रात और शुक्रवार सुबह भारी बारिश हुई। इससे कई इलाके जलमग्न हो गए। कई स्थानों पर कारें पानी में डूबी नजर आईं। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर छत का एक हिस्सा ढहने से 8 लोग घायल हो गए। 1 की मौत की सूचना है। यहां कुछ कारों को भी नुकसान पहुंचा है। एनडीआरएफ के अधिकारी दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर मौजूद हैं। हादसे के बाद टर्मिनल-1 से आने-जाने फ्लाइट्स को रद्द करना पड़ा है।डीजीसीए के अनुसार, एयरलाइंस को सलाह दी गई है कि वे यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों से उनके गंतव्य तक पहुंचाएं या नियमों के तहत किराए की पूरी राशि रिफंड करें। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापू राम मोहन नायडू ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि वे स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। फायर सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब साढ़े पांच बजे दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-1 की छत गिरने की सूचना मिली। आपात स्थिति से निपटने के लिए चार दमकल गाडिय़ों को घटनास्थल पर भेजा गया। इसी तरह, जलजमाव के बाद द्वारका सेक्टर 25 मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि 29 या 30 जून को दिल्ली में मानसून की एंट्री हो जाएगी। कहा जा रहा है कि बीती रात मानसून ने चुपके से दिल्ली में एंट्री मारी। अब 3 जुलाई तक भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। इसके बाद से बीती रात और आज सुबह हुई भारी बारिश ने राष्ट्रीय राजधानी में व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी।

जगह-जगह पानी भरने से लोग परेशान होते रहे। खासतौर पर फ्लाईओवर के नीचे वाले हिस्सों में काफी पानी भर गया। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून ने देश के बड़े हिस्से को कवर कर लिया है। यूपी समेत उत्तर भारत के बड़े हिस्सा के साथ ही बिहार और पंजाब तक बारिश का क्रम शुरू हो गया है। कहीं-कहीं भारी बारिश भी हो रही है।

The post आईजीआई एयरपोर्ट के टी 1 टर्मिनल की छत टूटने से एक की मौत 8 घायल first appeared on THE FOURTH MIRROR.

]]>
https://thefourthmirror.com/2024/06/28/one-dead-8-injured-as-roof-of-igi-airports-t1-terminal-collapses/feed/ 0 41422