भोपाल,
प्रदेश के जबलपुर और उज्जैन शहरों का चयन स्मार्ट सिटीज 2.0 में किया है। इसकी घोषणा सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय शहरी कार्य मंत्रालय ने की है। इन 2 शहरों में विकास कार्यों पर 125 करोड़ रुपए प्रति शहर के हिसाब से कुल 250 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस संबंध में नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक के समक्ष प्रस्ताव प्रस्तुत किया। प्रस्ताव को मंत्रिपरिषद ने मंजूरी दे दी है। सिटीज 2.0 में चयनित 2 शहरों में स्वीकृत परियोजना के ब्याज सहित ऋण को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा 50 अनुपात 50 के आधार पर वापस किए जाएंगे।
नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने स्मार्ट सिटीज 2.0