Tag: 4 फरार शिकारियों की तलाश जारी

  • वन विभाग की मुस्तैदी से 2 शिकारी बंदूक सहित गिरफ्तार,4 फरार शिकारियों की तलाश जारी

    वन विभाग की मुस्तैदी से 2 शिकारी बंदूक सहित गिरफ्तार,4 फरार शिकारियों की तलाश जारी

    बलौदाबाजार।

    वनमंडलाधिकारी बलौदाबाजार निर्देशन एवं मार्गदर्शन में शिकार एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु सम्पूर्ण वनमंडल के संवेदनशील क्षेत्रों में निरंतर गश्ती की जा रही है। गश्ती के दौरान अर्जुनी परिक्षेत्र की रात्रि गश्ती टीम द्वारा दिनांक 9 नवंबर को रात्रि 02:30 बजे,अर्जुनी- नवागांव मार्ग में परिक्षेत्र सोनाखान अंतर्गत आने वाले भुसड़ीपाली परिसर के कक्ष कमांक 242 में दो शिकारी आरोपियों को भरमार बंदूक सहित शिकार करने के पूर्व ही गश्ती टीम द्वारा धर दबोचा गया। उक्त शिकार के आरोपी क्रमशः हृदयलाल वल्द भगवतिया चारपाली मोहल्ला टाड़डीपा थाना-सरसीवा, तहसील बिलाईगढ़, जिला सांरगढ़ बिलाईगढ़ एवं इंदल वल्द बलिराम रावत ग्राम दलदली थाना-बसना तहसील बसना जिला महासमुन्द को वन अमलों द्वारा मौके पर पकड़ लिया गया,उक्त व्यक्तियों के पास से वाहन मोटर सायकल बजाज सी टी 100 इंजन नं. चेचीस नं. MD2A18AYIJWM08441 01 नग एवं भरमार बंदूक गोली बारूद भरा हुआ और 01 नग टार्च भी जब्त किया गया। इसके साथ ही  अन्य 4 आरोपी जिनके नाम क्रमशः अनिल कुमार बिंझवार ग्राम चारपाली टाड्डीपा थाना-सरसीवा तहसील बिलाईगढ़, जिला सांरगढ़ बिलाईगढ़,भोजप्रकाश बल्द साहेब लाल यादव ग्राम-चारपाली (टाड्डीपा) थाना सरसीवा, तहसील बिलाईगढ़ जिला- सारंगढ़-बिलाईगढ,जीवन लाल वल्द निर्मल यादव ग्राम चारपाली (टाड़डीपा) थाना सरसीवा, तहसील-बिलाईगढ़ जिला. सारंगढ़ बिलाईगढ़,उपनाम भट्ठा यादव ग्राम गढ़ गांव ग्राम पंचायत दलदली, थाना-बसना तहसील बसना, जिला महासमुंद के निवासी हैं, जो फरार है। उक्त रात्रि गश्ती टीम में परिक्षेत्र अर्जुनी के हरिराम साहू वनपाल, सुशील कुमार पैंकरा वनरक्षक, मुकुल बघेल वनरक्षक एवं अन्य सुरक्षा श्रमिक शामिल थे। उक्त कार्यवाही हेतु उप वनमंडलाधिकारी कसडोल, परिक्षेत्र अधिकारी सोनाखान,परिक्षेत्र अधिकारी अर्जुनी एवं वन कर्मचारियों की संयुक्त टीम द्वारा फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए छापामारी की कार्यवाही की गई। उक्त आरोपी अपने घरों से फरार हो गये थे किन्तु उनके पास से 1 नग मोटर सायकल हिरो डिलक्स (बिना नंबर) एवं अन्य शिकार संबंधी सामग्री जब्त किया गया। उक्त शिकार में संलिप्त 2 आरोपी को परिक्षेत्र अधिकारी सोनाखान सुनीत साहू द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करते हुए वन्जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के साथ आर्म्स एक्ट 1959 के तहत कार्रवाई हेतु थाना प्रभारी कसडोल जिला- बलौदाबाजार- भाटापारा के सुपुर्द में दिया गया। प्रकरण के संबंध में आगामी कार्रवाई पुलिस विभाग द्वारा की जाएगी।