Tag: 348 cases were dismissed in the second state-level Large Lok Adalat

  • द्वितीय राज्य स्तरीय वृहद लोक अदालत में 348 प्रकरण हुए निराकृत

    द्वितीय राज्य स्तरीय वृहद लोक अदालत में 348 प्रकरण हुए निराकृत

    बिलासपुर, 14अप्रैल 2023

    माननीय न्यायमूर्ति श्री गौतम भादुड़ी, न्यायाधीश, छ0ग0 उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष, छ0ग0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के सम्पूर्ण जेलों में विचाराधीन बंदियों की रिहाई हेतु द्वितीय राज्य स्तरीय वृहद लोक अदालत का आयोजन किया गया। उपरोक्त जेल लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य जेलों में बढ़ती भीड़ को कम करना एवं छोटे अपराधों में लम्बे समय से निरूद्ध बंदियों को उनके अपराध स्वीकारोक्ति एवं अपराध की प्रकृति को देखते हुए उनके शीघ्र रिहाई किया जाना है, ताकि जेलों में बंदियों एवं न्यायलयों में विचाराधीन बंदियों के मामलों की संख्या को कम किया जा सके। उपरोक्त जेल लोक अदालत हेतु माननीय छ0ग0 उच्च न्यायालय के द्वारा सीजेएम एवं न्यायिक  मजिस्ट्रेट की जेल लोक अदालत  की जेल परिसर में स्पेशल सिटिंग के भी निर्देश दिये गये थे। जेल लोक अदालत में जिला न्यायालय में लंबित मामले के अलावा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के न्यायालयों में लंबित मामलों के विचाराधीन बंदियों के प्रकरणों को भी शामिल किया गया है।

    राज्य स्तरीय वृहद लोक अदालत में 67 खण्डपीठ का गठन कर कुल 348 प्रकरणों का निराकरण किया गया। ज्ञात हो कि राज्य स्तरीय वृहद जेल लोक अदालत का आयोजन 15 अक्टूबर 2022 को आयोजित किया गया था। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जेलों में प्रत्येक कार्य दिवस वाले शनिवार को सीजेएम एवं न्यायिक  मजिस्ट्रेट की जेल लोक अदालत भी आयोजित की जाती है।