Tag: 27 नहीं बल्कि 23 अगस्त को ही चांद की जमीन पर उतरेगा Chandrayaan-3

  • 27 नहीं बल्कि 23 अगस्त को ही चांद की जमीन पर उतरेगा Chandrayaan-3

    27 नहीं बल्कि 23 अगस्त को ही चांद की जमीन पर उतरेगा Chandrayaan-3

    नई दिल्ली,22 अगस्त 2023/ देश का सबसे महत्वकांक्षी स्पेस मिशन ‘मिशन मून’ चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की लैंडिंग अब चांद से ज्यादा दूर नहीं है. इस बीच, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में कहा गया है कि चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) अपने तय समय पर ही चांद पर लैंड करेगा. बता दें ISRO की तरफ से समय-समय पर चंद्रयान को लेकर अपडेट दिया जा रहा है. इसरो ने सोमवार शाम कहा था कि चंद्रयान के चांद पर उतरने की तारीख को 27 अगस्त तक के लिए आगे भी बढ़ाया जा सकता है लेकिन अब इसरो ने इस बात को साफ कर दिया है. ISRO के मुताबिक, चंद्र मिशन: चंद्रयान-3 बुधवार 23 अगस्त को शाम 6:04 बजे चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग करेगा.