रायपुर : विगत वर्षों से छत्तीसगढ़ में क्षेत्रवाद के मुद्दों को लेकर आम छत्तीसगढ़िया लोगों में छत्तीसगढ़ियावाद का दम भरने वाली संगठन उभर कर आयी हैं “छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना”। संगठन ने जहां प्रदेश भर में अनेक क्षेत्र में मूलनिवासियों पर बाहरी लोगों के द्वारा हो रहे शोषण के खिलाफ जोरदार मुहिम चलाया। वहीं प्रदेश की राजधानी रायपुर में भी अहम भूमिका निभाती आ रही है।छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र निर्मलकर ने बताया कि दिनांक 25 फरवरी रविवार 2024 को जिला कार्यकारिणी समिति का बैठक आयोजित है। मां कर्मा भवन, दिशा कालेज के सामने कोटा रोड रामनगर रायपुर में रखा गया है, जिसमें संगठन विस्तार एवं नए जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति होगी। साथ ही साथ संगठन के द्वारा 10 मार्च हसदेव जंगल को बचाने आम जन मानस को जागृत करने होने जा रही मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर तैयारी पर भी अहम चर्चा होगी। बैठक में जिला के सेनानी व प्रदेश के पदाधिकारी सम्मिलित होंगे।