नई दिल्ली,27 जून 2023। सब्जियों की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने आम आदमी का जीना मुहाल कर दिया है. मई के महीने में जो टमाटर 3-5 रुपये प्रति किलो के बीच बिक रहा था और सही दाम नहीं मिलने की वजह से किसान अपनी उपज को फेंकने के लिए मजबूर हो रहे थे. अब जून माह के अंत में वही टमाटर 100 से 130 रुपये प्रति किलो के भाव पर सब्जी मार्केट में बिक रहा है. भाव सुनने के बाद ग्राहक बगल में झांकने लग रहे हैं. टमाटर के भाव में इतनी तेजी सप्लाई में कमी की वजह से आई है. लगभग दो माह के भीतर टमाटर के भावों में 20 से 25 गुना बढ़ गए हैं.