Tag: 10 trucks/trailers were seized after being found carrying out illegal transportation

  • अवैध परिवहन करते पाए जाने पर 10 हाईवा/ट्रेलर जप्त

    अवैध परिवहन करते पाए जाने पर 10 हाईवा/ट्रेलर जप्त

      जांजगीर-चांपा।

    कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल खनिज विभाग के द्वारा अकलतरा, तरौद एवं मुलमुला क्षेत्र में खनिजो के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भण्डारण करने वाले वाहनो, स्थानो का औचक जॉच किया गया।खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा ने बताया कि खनिज उड़नदस्ता दल द्वारा जिला जांजगीर चांपा के द्वारा अकलतरा, तरौद एवं मुलमुला क्षेत्रों के जॉच के दौरान खनिज रेत के अवैध परिवहन के 07 एवं निम्न श्रेणी चूना पत्थर 03 प्रकरण दर्ज किया गया। इस प्रकार जिले में खनिजो के अवैध परिवहन करने वाले कुल 10 हाईवा, ट्रेलर को जप्त कर प्रकरण दर्ज किया जाकर खनिज नियमो के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। उक्त कार्यवाही में हेमंत चेरपा खनि अधिकारी तथा खनिज विभाग के एवं टीम का सराहनीय योगदान रहा।  कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा विशेष अभियान चलाकर निरन्तर जाँच किया जा रहा है। अवैध उत्खननकर्ताओं, परिवहनकर्ताओं, भण्डारणकर्ताओ के विरूद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली 2015 के नियम 71 तथा खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।