Tag: 1.20 लाख के बने 2 करोड़ रुपये

  • 12 रुपये पर आया IPO अब 500 के पार पहुंचे शेयर, 1.20 लाख के बने 2 करोड़ रुपये

    12 रुपये पर आया IPO अब 500 के पार पहुंचे शेयर, 1.20 लाख के बने 2 करोड़ रुपये

    नई दिल्ली,09 नवम्बर 2022\ एक आईपीओ ने पिछले कुछ ही साल में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। यह लैंसर कंटेनर लाइंस (Lancer Container Lines) का आईपीओ है। लॉजिस्टिक्स सर्विसेज देने वाली कंपनी का आईपीओ मार्च 2016 में 12 रुपये के फिक्स्ड प्राइस पर आया था। कंपनी का पब्लिक इश्यू BSE एसएमई एक्सचेंज में लिस्ट हुआ था। कंपनी के शेयरों ने पिछले 6 साल में ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 12 रुपये से बढ़कर 500 रुपये के पार पहुंच गए हैं। लैंसर कंटेनर लाइंस के शेयर 7 नवंबर 2022 को 52 हफ्ते के नए हाई 508 रुपये पर पहुंचे हैं। स्मॉल-कैप कंपनी ने लिस्टिंग के बाद से 2 बार बोनस शेयर दिए हैं।

    लैंसर कंटेनर लाइंस के शेयर मार्च 2016 में 12 रुपये फिक्स्ड प्राइस पर आए थे और 12.60 रुपये पर लिस्ट हुए। कंपनी के शेयरों ने पिछले 6 साल में 2 बार बोनस शेयर दिए। कंपनी के शेयर 3 जनवरी 2018 और 13 अक्टूबर 2021 को एक्स-बोनस पर रहे। कंपनी ने 2018 में 3:5 के रेशियो (हर 5 शेयर पर 3 बोनस शेयर) में और साल 2021 में 2:1 के रेशियो (हर 1 शेयर पर 2 बोनस शेयर) में बोनस शेयर दिया।

    पब्लिक इश्यू
    लैंसर कंटेनर लाइंस आईपीओ (Lancer Container Lines IPO) के रेड हेयरिंग प्रॉस्पेक्ट्स (RHP) के मुताबिक, पब्लिक इश्यू 10000 शेयर के एक लॉट में ऑफर किया गया था और इसका फिक्स प्राइस 12 रुपये था। अगर कोई इनवेस्टर कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाने के बाद इसमें अब तक बना रहता तो वह मालामाल हो जाता। आईपीओ में मिले 10000 शेयर 3:5 के बोनस के बाद 16000 शेयर होते। वहीं, कंपनी ने साल 2021 में 2:1 के रेशियो में बोनस दिया है, ऐसे में यह 16000 शेयर बढ़कर 48000 पहुंच जाते।

    1.20 लाख रुपये के बन गए होते 2.43 करोड़ रुपये
    लैंसर कंटेनर लाइंस के शेयर 7 नवंबर 2022 को 508 रुपये के स्तर पर पहुंचे हैं। ऐसे में 48000 शेयरों की कुल वैल्यू 2.43 करोड़ रुपये होती। कंपनी के आईपीओ में 10000 शेयरों के लिए इनवेस्टर्स को सिर्फ 1.20 लाख रुपये ही लगाते पड़ते। लैंसर कंटेनर लाइंस के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 136.50 रुपये है।

    डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।